लखनऊ/उदयपुर। मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने शनिवार को लखनऊ स्थित सीएम हाउस में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के बीच हुई करीब एक घंटे की इस मुलाकात ने सर्दी के इस मौसम में सियासी पारा चढ़ा दिया है। लक्ष्यराज सिंह ने सीएम योगी को वीर भूमि मेवाड़ आने का न्यौता दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। लक्ष्यराज सिंह की पिछले डेढ़ माह में राज्यपाल कलराज मिश्र, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान और केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल से मुलाकात की सियासी गलियारों में चर्चा चल रही है। हालांकि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने इन सभी मुलाकातों को शिष्टाचार भेंट बताया है।