
सहायक आबकारी अधिकारी श्री अजय जैन ने बताया कि अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्वेता फगेडिया, आबकारी निरोधक दल के आबकारी अधिकारी श्री विजय जोशी व जिला आबकारी अधिकारी श्री मुकेश कुमार कलाल के निर्देशन में नाकाबंदी की जा रही है। इस दौरान मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर डबोक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 8 पर एक 6 चक्का अशोक लीलैंड कंटेनर संख्या GJ 07 TU 1853 की तलाशी ली गई। उसकी बॉडी के आगे के हिस्से के भीतर रखें विभिन्न ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 625 कार्टन बरामद हुए। सिर्फ पंजाब में बिक्री के लिए जारी यह शराह तस्करी कर पंजाब के मोगा से गुजरात के सूरत ले जाई जा रही थी।
जैन ने बताया कि बरामदशुदा शराब में मैकडॉवेल डबल नंबर वन व्हिस्की पव्वों के 200 कार्टन, मकडोवेल नंबर वन व्हिस्की बोतल 25 कार्टन, रॉयल स्टेग व्हिस्की बोतल के 200 कार्टन, ऑल सीजन व्हिस्की बोतल के 200 कार्टून बरामद किये गए जिसे नियमानुसार कब्जे राज लिया गया । कंटेनर के पीछे के हिस्से में क्रोकरी के साथ अन्य परचून का सामान बरामद हुआ। मौके से कंटेनर ड्राइवर नाथा राम पुत्र तगा जी जाट निवासी बेरारी पुलिस थाना बाखासर जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई में आबकारी वृत्त निरीक्षक श्रीमती मीनाक्षी चौहान, जमादार श्री भगवत सिंह के साथ उदयपुर शहर व गिरवा का जाब्ता सम्मिलित रहा।