उदयपुर। उदयपुर में कलाल समाज की क्रिकेट प्रतियोगिताएं चल रही है। मेवाड़ा कलाल प्रीमियर लीग (एमकेपीएल) के मैच एमबी-ए क्रिकेट मैदान पर हो रहे हैं।
इसमें दूसरे दिन गुरुवार को दो मुकाबले हुए। पहले मैच में मेवाड़ा वॉरियर्स और मेवाड़ा रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। जिसमें मेवाड़ा रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश मेवाड़ा के 26 रनों की बदौलत 114 रन बनाएं। सामने मेवाड़ा वॉरियर्स की टीम ने 16.4 ओवर में चेतन चौधरी के 51 रनों की मदद से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
दूसरे मैच में मेवाड़ा फाइटर्स और मेवाड़ा ब्लास्टर के मध्य मुकाबला हुआ जिसमें मेवाड़ा फाइटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मयूर मेवाड़ा के 40 रनों की मदद से 147 रन का लक्ष्य सामने वाली की टीम को दिया। मेवाड़ा ब्लास्टर्स की टीम 17 ओवर में 134 रन ही बना सकी। मयूर मेवाड़ा की घातक गेंदबाजी के चलते मेवाड़ा फाइटर्स 13 रन से मैच हार गई