उदयपुर। सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की शहर के अशोका पैलेस में रविवार को खचाखच भरे ऑडिटोरियम में बॉलीवुड के महान् पार्श्वगायक मुकेश कुमार की 101वीं जन्म जयन्ती पर ‘सुरों की मंडली’ के तत्वावधान में अशोका पैलेस में आयोजित स्वरांजलि कार्यक्रम में 31 सुर-साधक उदयपुर की फ़िज़ाओं में सुर लहरियां बिखेरते हुए दिवंगत आत्मा को विनम्र गीतांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुकेश दा की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्वलन करने के पश्चात् कार्यक्रम संयोजक श्री बृजेश मिश्रा और ईश्वर जैन कौस्तुभ को उनकी समर्पित सेवाओं के लिए सम्मानित किया ।
संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि सुरों की मंडली के 31 सुर-साधक नारायण सालवी, ईश्वर जैन कौस्तुभ, दिलीप खत्री, डॉ. सुशील साहू, चन्द्र प्रकाश गन्धर्व , महेश शर्मा, सूर्या सुहालका, वीनू वैष्णव, मनीषा दवे, सुखजीत सिंह, केके खण्डेलवाल, निखिल माहेश्वरी, कुबेर सहलौत, खुशबू जैन, महावीर प्रसाद जैन, अनिता सिंघी, ललित जैन, रुझैन हसन, ब्रजेश मिश्रा, भगवत सिंह हाड़ा, संतोष श्रीवास्तव, अक़बर ख़ान, हिम्मत सिंह, अरुण चौबीसवां, चिन्मय भट्ट, नरेन्द्र निमावत, मोहम्मद सिद्दीकी, राम रघुवीर सिंह एवं सतीश माथुर अपने बैक टू बैक 101 गीतों द्वारा महान् गायक प्रिय स्वर्गीय मुकेश कुमार को भावभीनी मधुर स्वरांजलि देकर सिनेमा संगीत में उनके योगदान को याद किया ।
संस्थान के मीडिया प्रभारी ईश्वर जैन कौस्तुभ के अनुसार ख़बर लिखने तक लगभग 74 गाने गाकर फ़िज़ां को सुरमई बनाकर दर्शकों की वाहवाही बटोरी और श्रोताओं ने झूमते हुए जी भरकर तालियां बजाई और सुर साधकों को प्रोत्साहित किया ।
यह 101 गीतों के स्वरांजलि कार्यक्रम की रेकॉर्डिंग वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस की इण्टरनेशनल बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स” में दर्ज़ होने जा रही है।