
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव शुक्रवार को सुबह 8 से 1 बजे तक होगा। इसके लिए 4 संघटक कॉलेजों को मतदान केंद्र बनाया गया हैं। इसमें कुल 13572 विद्यार्थी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं रजिस्ट्रार छोगाराम देवासी एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर शूरवीर सिंह भाणावत के नेतृत्व में गुरुवार को चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। चारों संघटक महाविद्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया है जहां सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा। कुल 13572 विद्यार्थी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके तहत विज्ञान महाविद्यालय में 4460, सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में 4204, वाणिज्य महाविद्यालय में 3977 तथा विधि महाविद्यालय में 931 विद्यार्थी वोट देंगे।
मतदान के लिए परिचय पत्र जरूरी होगा। मतदान दिवस 26 अगस्त एवं मतगणना दिवस 27 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर में बाहरी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।