

उदयपुर. समता युवा संस्थान की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह रविवार को उदयपुर के न्यू केशव नगर स्थित नवकार भवन में हुआ।
संस्थान केे संरक्षक डॉ. सुभाष कोठारी ने बताया कि रविवार अध्यक्ष के नेतृत्व में गठित 20 सदस्यीय कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। समारोह में कोरोना काल के किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए 41 परिवारों एवं धार्मिक सेवा के प्रकल्प को संचालित करने पर सम्मानित किया गया। साथ ही 21 समाजसेवी जिन्होंने अपने अर्थ का सदुपयोग कर समाज की सेवा का बीड़ा उठाते हुए भोजन, दवा वितरण के साथ-साथ मानव सेवा का जिम्मा उठाते हुए कोरोना काल के दौरान जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन किया का भी सम्मान किया गया। 50 किलोमीटर तक विहार सेवा देने वाले सात श्रावकों का भी समारोह में बहुमान किया गया। चिकित्सा क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले तीन वरिष्ठ श्रावक चिकित्सक को विशेष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि समाजसेवी यशवंत आंचलिया थे।