झुंझुनूं। झुंझुनूं के बजावा सुरों का गांव में रिटायर्ड सूबेदार व उसकी पत्नी की हत्या पारिवारिक रंजिश के चलते की गई थी। हत्या का मुख्य आरोपी नवीन कुमार पूनियां मृतक महावीर सिंह पूनियां का दूर के रिश्ते में भतीजा है। उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
वह बुजुर्ग दम्पती के साथ उनके बेटे व परिवार के एक अन्य सदस्य की भी हत्या करना चाहते थे, लेकिन इसमें सफल नहीं हो सके। एसपी राजर्षि राज ने बताया कि पूछताछ सामने आया है कि मृतक महावीरसिंह पूनियां व उनके भाइयों में कुछ साल पहले जमीन को लेकर बंटवारा हुआ था। उस समय महावीरसिंह ने नवीन के परिवार का सहयोग नहीं किया। आरोपी नवीन महावीर सिंह के बेटे नरेंद्र की दुकान पर ही काम करता था। लेकिन उसे बात-बात पर ताने सुनने को मिलते। इससे वह महावीर सिंह के परिवार से रंजिश रखने लगा। आरोपी नवीन का महावीरसिंह के घर पर करीब डेढ साल से आना जाना भी बन्द था। वह कई दिनों से बुजुर्ग दम्पती व उनके बेटे नरेन्द्र सिंह की हत्या की योजना बना रहा था। इसके लिए उसने अपने दोस्त अर्पित को तैयार किया। दोनों ने 30 जुलाई को गुडगावं से आकर सोते हुए दम्पती की हत्या कर दी और वहां से बाइक लेकर फरार हो गए। दोनों वापस गुडगांव चले गए।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने बजावा सुरों का निवासी नवीन कुमार पूनियां (24) पुत्र हवासिंह है व दुंदहेरा, गुडग़ांव निवासी अर्पित महीश (22) पुत्र प्रमोद महीश को गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया है।
गांव बजावा सुरों का में 30 जुलाई की रात रिटायर सुबेदार महावीर सिंह पूनियां (70) व पत्नी भानवती देवी (68) खाना खाकर घर के सामने खेत मे बने पशुओं के बाड़े में सो गए थे। सुबह मृतक के बेटे नरेंद्र की पत्नी सोनिया पशुओं के बाड़े में गई तो बुजुर्ग दम्पती खून से लथपथ चारपाई पर पड़े हुए दिखे।