भीलवाड़ा। भीलवाड़ा स्थित राजमाता विजयराजे सिंधियां मेडिकल कॉलेज में 6 दिवसीय सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम पिनाका 4.0 का भव्य आगाज आज हुआ।
प्राचार्य डॉ. पवन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस 6 दिवसीय आयोजन के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा एवं सांस्कृतिक एवं कलात्मक गतिविधियों के तहत रंगारंग आयोजन होंगे।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उप प्राचार्य डॉ. वर्षा सिंह, पीएमओ डॉ अरूण गौड़ सांस्कृतिक कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अरूणा पंचारिया, स्पोर्ट्स कमेटी अध्यक्ष डॉ. विपुल चौधरी, साहित्य समिति प्रभारी डॉ. लीना जैन, कला समिति प्रभारी डॉ. चेतन कुमार आदि भागीदारी निभा रहे है।
इस दौरान सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे जिसमें एमबीबीएस विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण, एड्स कन्ट्रोल, ब्रेस्ट केंसर जागरूकता, स्वच्छ भारत, मेंस्ट्रुअल हाइजीन आदि अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को जागरूकता संदेश दिया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए गत कई दिनों से तैयारियां की जा रही है।
जानिए सलूम्बर उप चुनाव का पूरा शिड्यूल और कहां होगी मतगणना
उदयपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को देश भर के विभिन्न राज्यों में लोकसभा और विधानसभा की रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें सलूम्बर…