उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साईंस के युजी, पीजी विधार्थियों की ओर से आयोजित फ्रेशर पार्टी लोगोन 2022 का शुभारंभ कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख बीएल गुर्जर, निदेशक प्रो. मंजू मांडोत, डॉ. मनीष श्रीमाली , डॉ. भारत सिंह देवड़ा ने मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत सभी छात्र छात्राओं ने रंग बिरंगी साडी़, पारम्परिक परिधानों में राजस्थानी, पंजाबी और रिमिक्स गानों पर प्रस्तुतियों व मंच पर कैंटवॉक से अतिथियों का मन मोह लिया। कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने यूजी के विजय बंजारा, दिशीका हाड़ा को व पीजी के पुष्कर सालवी, लीना मेनारिया को मिस्टर व मिस फ्रेशर का ताज पहनाया। उन्होने कहा कि किसी भी देश की पहचान उसकी संस्कृति, सभ्यता से आंकी जाती है लेकिन आधुनिक तकनीकी युग में हम अपनी भारतीय संस्कृति, सभ्यता को भूलते जा रहे है, इसे बचाये रखने की जिम्मेदारी युवाओं की है इसके लिए वे आगे आये। महाविद्यालय में आयोजित फ्रेशर पार्टी व अन्य कार्यक्रमों से एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है। छात्रों को जीत हार को ध्यान में रखे बिना महाविद्यालय में आयोजित होने वाली हर गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। कार्यक्रमों में भाग लेना भी विधार्थियों की सबसे बड़ी उपलब्धि है। संचालन उर्वशी गुुर्जर, भुवनेश शर्मा, ध्रूव सोनी ने किया जबकि आभार प्रो. मंजू मांडोत ने दिया। समाारोह में डॉ. प्रियंका सोनी, डॉ. प्रदीप सिंह शक्तावत, डॉ. दिलीप चौधरी, भगवती लाल श्रीमाली, कुंजबाला शर्मा भरत सुखवाल, मनोज यादव, ने सहयोग दिया।
जन्माष्टमी पर पालड़ी महादेव मंदिर पर लगा मेला
उदयपुर। जन्माष्टमी पर सोमवार को बड़गांव क्षेत्र में स्थित वामेश्वर महादेव मंदिर (पालड़ी महादेव) पर पारंपरिक मेला लगा। मेले में बड़गांव की गवरी खास आकर्षण का केंद्र रही। अरावली की…