उदयपुर. मानसून की मेहरबानी उदयपुर पर बरकरार है। अब उदयपुर की झीलों को भरने की बारी है। अभी पिछोला झील में एकाएक पानी की आवक हुई है तो अब फतहसागर झील की बारी है।
बुधवार की आज सुबह भी उदयपुर शहर से लेकर गांवों में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। मंगलवार की शाम तक अलसीगढ़ में 55 मिमी बरसात हुई। ऐसे में सीसारमा नदी का बहाव 5.2 फीट तक पहुंच गया। तेज आवक के चलते पिछोला का जल स्तर पर शाम तक एक फीट बढ़कर 6 फीट 10 इंच हो गया। इसी तरह से जिले विभिन्न बांध-तालाबों में पानी की आवक हुई है।
खेरवाड़ा क्षेत्र में सोम नदी उफान पर रही, जिससे सोम कागदर बांध छलक गया। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक पिछले दिनों से जारी बरसात का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। सुबह कुछ देर ठहरने के बाद फिर दिनभर रह- रहकर बरसात होती रही। इस दौरान हवाएं तेज रहने से वातावरण में ठंडक बढ़ गई। कैचमेंट एरिया में तेज बरसात से सीसारमा नदी वेग पर रही, जिससे पिछोला में आवक बढ़ गई।
मंगलवार को अलीसगढ़ में 55, उदयसागर में 17, नाई क्षेत्र में 11, उदयपुर शहर में 8, पिछोला क्षेत्र में 7, डबोक में 6 मिमी, मदार क्षेत्र में 3 मिमी बरसात दर्ज की गई।
सीसारमा से आवक के बाद जहां पिछोला का जल स्तर बढने लगा है, वहीं अब फतहसागर में भी आवक का इंतजार है। फतहसागर को भरने वाले छोटा और बड़ा मदार तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई है। आवक के चलते मंगलवार को बडा मदार का स्तर 19.5 फीट और छोटे मदार का स्तर 15.5 फीट हो गया।