अजमेर। पुष्कर मेला 2022 Pushkar Fair 2022 का मंगलवार को मेला मैदान में समापन समारोह आयोजित किया गया। मेला मजिस्ट्रेट सुखराम पिण्डेल ने बताया कि पुष्कर मेला 2022 का समापन समारोह मंगलवार को मेला मैदान में आयोजित हुआ।
इसका मुख्य आकर्षण मुख्यमंत्री नवाचार निधि योजना के अंतर्गत तैयार जेल बैण्ड आकेस्ट्रा आशाएं रहा। जेल अधीक्षक श्रीमती सुमन मालीवाल के नवाचार के रूप में इसे तैयार किया गया है। इसकी मधुर लहरियों ने सभी का मन मोह लिया। इसी प्रकार ऊंट परेड एवं कला जत्था का भी आयोजन किया गया। ऊष्ट्र श्रृंगारक श्री अशोक टांक, बीकानेर के अनिल बोड़ा के दल की सफेद आंगी गैर, श्री सोहन भाट के दल का कच्छी घोड़ी, कल्याण नाथ के दल का कालबेलिया नृत्य, उम्मेदाराम बाड़मेर के दल की लाल आंगी गैर, श्याम मेरासी जोधपुर का ढ़ोल वादन, गोपालराम चुरू के दल के दल द्वारा चंग बांसुरी के साथ समूह नृत्य तथा पप्पूराम के दल का रावण हत्था वादन प्रस्तुत किया गया। लोक गीतों गौरी गजबण तथा रूण-झुण बाजे के समुच्चय पर 172 बालिकाओं ने लोक नृत्य की प्रस्तुति दी।
उन्होंने बताया कि समापन समारोह के कार्यक्रम में आयोजित बोरी दौड़ में सुमन गुर्जर प्रथम, पूजा कुमावत द्वितीय तथा शाहीन तृतीय रही। चम्मच दौड़ में सुमन और प्रियंका प्रथम, रेश्मा खान द्वितीय एवं अमेरिका की निकोल्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मटका दौड़ में ममता सबसे पहले लक्ष्य तक पहुंची। इसके पश्चात सीमा और पूजा ने दौड़ पूरी की। रस्सा कस्सी की प्रतियोगिता में देशी और विदेशीओं की महिला तथा पुरुष वर्ग मुकाबला हुआ। दोनों वर्गो में देशी प्रतिभागी विजेता रहे। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में श्री प्रजेश दत्ता ने प्रथम, श्री कुलदीप सोनीवाल ने द्वितीय तथा श्री रोबिन रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेल्फी प्रतियोगिता में श्री शिवा राजवंशी प्रथम, श्री शेलेन्द्र कुमार द्वितीय तथा श्री रजत कांती धवन तृतीय स्थान रहे। इसमें निर्णयक श्री दीपक शर्मा एवं श्री उमेश गोगना थे।
उन्होंने बताया कि विकास प्रदर्शनी स्टॉलों को भी विभिन्न वर्गो में पुरस्कार प्रदान किया गया। राजकीय स्टॉलों में कृषि विभाग प्रथम, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वितीय तथा जिला परिषद तृतीय स्थान पर रही। इस वर्ग का विशेष पुरस्कार केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को मिला। व्यवसायी स्टॉल में इम्पेक्ट कॉर्पोरेशन प्रथम, सुदीप इण्डस्ट्रीज द्वितीय, यूनिक एडवरटाईजमेंट तृतीय स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कार मां दुर्गा ग्रीन गोल्ड नर्सरी को मिला। स्वयंसेवी संस्था वर्ग में ब्रम्हाकुमारी को प्रथम, ज्योतिर्गमय सेवा संस्थान को द्वितीय तथा राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाईल्ड लाईन को तृतीय स्थान का पुरस्कार मिला।
प्रोत्साहन पुरस्कार अजमेर डेयरी के नाम रहा।
इस अवसर पर पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत, संभागीय आयुक्त श्री बी.एल.मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक श्री रूपिन्दर सिंघ, जिला कलक्टर श्री अंश दीप, पुलिस अधीक्षक श्री चूनाराम जाट, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री अक्षय गोदारा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा एवं श्रीमती भावना गर्ग, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री प्रफुल्ल माथुर, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री संजय जौहरी एवं देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गौरव सोनी सहित जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित थे।