उदयपुर। नए साल में झीलों की नगरी उदयपुर में अप्रवासी राजस्थानी व विदेशों में रह रहे उदयपुरवासियों का समिट होगा। समिट का उद्देश्य विदेशों मंे रह रहे राजस्थानी और उदयपुर मूल के लोगों के सहयोग से उदयपुर में निवेश और विकास के अनुकूल माहौल तैयार करना है। निवेशक और अप्रवासी राजस्थानी उदयपुर में निवेश करने के लिए जनवरी में एक मंच पर आएंगे।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार इनवेस्टर समिट में अप्रवासी राजस्थानियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा। समिट के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। अप्रवासी राजस्थानियों का अपनी मिट्टी के साथ गहरा लगाव है। अप्रवासियों राजस्थानियों के सहयोग से उदयपुर जिले में निवेश और विकास के नए अवसर तैयार करेंगे।
तैयारियों का खाका खींचा:
राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, जिला कलक्टर चेतन देवड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी. बुनकर, जिला परिषद सीईओ गोविंदसिंह राणावत आदि अधिकारियों के साथ बैठक में जनवरी में होने जा रहे जिला स्तरीय समिट की तैयारियों का खाका खींचा और निवेश के नए अवसरों पर चर्चा की।
मेडिसिटी, शिक्षा और पर्यटन को लेकर मांगे प्रस्तावः
राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने आला अधिकारियों के साथ उदयपुर में मेडिसिटी, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में निवेश को लेकर संभावनाओं पर चर्चा की। श्रीवास्तव ने मेडिसिटी, पर्यटन और शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में प्रोजेक्ट की जानकारी मांगी, ताकि इन क्षेत्रों में निवेशकों को आकर्षित किया जा सके। श्रीवास्तव ने शिक्षा से संबंधित दो प्रोजेक्ट्स को लेकर भी प्रस्ताव मांगे।
जन्माष्टमी पर पालड़ी महादेव मंदिर पर लगा मेला
उदयपुर। जन्माष्टमी पर सोमवार को बड़गांव क्षेत्र में स्थित वामेश्वर महादेव मंदिर (पालड़ी महादेव) पर पारंपरिक मेला लगा। मेले में बड़गांव की गवरी खास आकर्षण का केंद्र रही। अरावली की…