
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि व अभियांत्रिकी विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त अनुभाग अधिकारी, उदयपुर में हीराबाग कॉलोनी निवासी नाथुलाल चंडालिया की ईच्छानुसार उनकी पार्थिव देह चिकित्सा विद्यार्थियों के अध्ययन के लिये आर एन टी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में समर्पित की गयी।
चंडालिया की पुत्री श्रीमती परिधि छाजेड़ ने बताया कि उनके पिताश्री ने 2014 में ही परिजनों के समक्ष मरणोपरांत देहदान का संकल्प व्यक्त कर आवश्यक घोषणा पत्र दे दिया था।
रविवार शाम को चंडालिया के देहावसान के बाद आज प्रातः उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास से आर एन टी मेडिकल कॉलेज पहूची। जहॉं उनकी पत्नी श्रीमती चन्द्रकला चंडालिया, सुपुत्री परिधि छाजेड़, दोहित्री तन्वी छाजेड़ व परिजन प्रकाश जैन व विजय घरबड़ा सहित अनेक लोगों की उपस्थिति में पार्थिव देह मेडिकल कॉलेज स्टॉफ को सौंपी गयी। एनोटोमी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीणा ओझा, गीतांजलि हॉस्पीटल के पूर्व आचार्य डॉ. नरेन्द्र मोगरा दोनो का विशेष सहयोग व योगदान रहा।