उदयपुर। पिछले दिनों तेज रफ्तार से बाइक चलाने पर युवकों को टोकने पर एक युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री विकास शर्मा के निर्देषानुसारश्री मुकेश कुमार अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्री डूंगर सिंह वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव के सुपरविजन में श्री सुरेन्द्र सिंह थानाधिकारी कल्याणपुर के नेतृत्व में विशेष टीम बनाकर आरोपियों भैरूलाल मीणा, धुलीलाल व दोनो की पत्नीया तथा देवीलाल उर्फ देवा मीणा को गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान में आरोपीगण ने बताया कि गुमानपुरा कच्चे रास्ते से होकर अपने गॉव जा रहे थे तो रास्ते में मृतक कालुलाल कि दुकान के आगे राहुल नाम के लडके ने तेज गाडी चलाने को लेकर टोका जिस कारण से हमारा राहुल ओर उसके परिवार के लोगो से आपस में मारपीट हो गई मारपीट में मृतक कालु लाल को चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।
ये है घटना
उदयपुर जिले के कल्याणपुर थाना में दी रिपोर्ट के अनुसार 21.01.2023 को कालूलाल दूकान पर बैठा था। उस समय धुला व भेरूलाल व दोनों की पत्नीयां एवं देवीलाल उर्फ देवा मोटर साइकिलो पर सवार होकर तेज गति से जा रहे थे तब वहा बैठे राहुल ने उन्हे तेज मोटरसाईकल नहीं चलाने के लिए कहा तो सभी ने राहुल के साथ मारपीट की व दुकान पर बैठे कालूलाल पर भी हमला कर दिया। जिसे चिकित्सालय ले जा रहे थे तब बीच रास्ते में ही कालुलाल की मृत्यु हो गई।