उदयपुर। वल्लभनगर विधायक श्रीमती प्रीति शक्तावत ने शहर के सरदारपुरा स्थित सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल में एटीएल प्रयोगशाला व बेडमिंटन कोर्ट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक दौर में बच्चों के लिए तकनीकी शिक्षा का ज्ञान आवश्यक और महत्वपूर्ण है और सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलों की भी महती आवश्यकता है। उन्होंने सेंट्रल एकेडमी स्कूल के चेयरमेन डॉ संगम मिश्र को ब्रिटिश पार्लियामेंट लन्दन में सम्मानित होने पर बधाई दी और इसे विद्यालय के लिए गौरव का विषय बताया। उन्होंने गर्व से कहा कि मैं इस विद्यालय की छात्रा रहीं हूँ और यहाँ की रीति नीति को जानती हूँ। यहाँ से निकले विद्यार्थी विश्व में अपनी विशेष छाप छोड़ रहे है। यह हमारे मेवाड़ के लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस.सारंगदेवोत ने कहा कि विद्यार्थियों का एक लक्ष्य निर्धारित कर के आगे बढ़ना चाहिए और अध्ययन के साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए तभी उनका सर्वांगीण विकास संभव है। विशेष अतिथि समाजसेवी आर.एस.व्यास व आशुतोष वाजपेयी, वरिष्ठ साहित्यकार किशन दाधीच तथा पत्रकार उग्रसेन राव ने भी विचार व्यक्त किये।
संस्थान चेयरमेन डॉ संगम मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपब्धियों पर प्रकाश डाला। प्राचार्या डॉ अंजली श्रीवास्तव ने अतिथियों का अभिनन्दन