उदयपुर। अर्बन स्क्वायर मॉल एवं एम् स्क्वायर प्रोडक्शन के साझे में चल रहे ‘मैंगो फेस्टीवल’ का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। अर्बन स्क्वायर मॉल में हो रहे इस आयोजन में शहरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
अर्बन माल से प्रोदिप्तो सेन और एम-स्क्वायर से निर्देशक मुकेश माधवानी ने उत्सव की सराहना करते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना था। इस दौरान खरीदारों को विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त विभिन्न प्रकार के आम खरीदने का भी अवसर मिला।
एम स्क्वायर की मार्केटिंग हेड प्रांजल शर्मा एवं नीतीश वर्मा ने बताया की मेरे सपनों का आम थीम पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता हुई, जिसके तीन विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किया गया। कुकिंग प्रतियोगिता भी हुई , जिसमें प्रतिभागी आम आधारित डिश घर से बनाकर लाए।
इसमें से भी तीन विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विक्रम माधवानी एवं करण माधवानी ने जज की भूमिका निभाई एवं प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने प्रतिभागियों को कुकिंग की बारिकियों से भी अगवत कराया।