उदयपुर। आदि महोत्सव 2022 का आयोजन कोटडा में 27 एवं 28 सितंबर को किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं पीएचईडी राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया होंगे एवं अध्यक्षता राजस्व मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री रामलाल जाट द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में झाडोल विधायक बाबूलाल खराड़ी एवं उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने इस महोत्सव को देश भर की जनजातियों का सांस्कृतिक कुंभ बताया है और देश भर के पर्यटकों से आदि महोत्सव में सहभागिता का आह्वान किया है।
27 को सुबह शुरू होगा महाकुंभ
जिला कलेक्टर ताराचन्द मीणा ने बताया कि उद्घाटन समारोह प्रातः 11 बजे राजकीय जनजाति एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल कोटडा में आयोजित होगा।
जनजाति कलाकारों की प्रस्तुति होगी आकर्षण का केंद्र
आदि महोत्सव में 7 राज्यों के जनजाति कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया दी जाएगी। इसमें पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा नटुवा नृत्य, उड़ीसा के कलाकारों द्वारा सिंगारी नृत्य, लद्दाख के कलाकारों द्वारा याक नृत्य, गुजरात के कलाकारों द्वारा राठवा नृत्य, महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा सोंगी मुखोवटी नृत्य, मध्यप्रदेश के कलाकारों द्वारा गुटुम्ब बाजा नृत्य एवं छत्तीसगढ़ के कलाकारों द्वारा सिलाधरना नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। राजस्थान के जनजाति कलाकार भी अपनी परफॉर्मेंस देंगे। इसके तहत बारां के कलाकार स्वांग नृत्य, बांसवाड़ा के कलाकार गेर नृत्य एवं घूमरा नृत्य, उदयपुर के कलाकार गवरी, कच्छी घोड़ी एवं मावलिया नृत्य, सिरोही के कलाकार रायन नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा कोटड़ा के कलाकार द्वारा भी विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
खेल और एडवेंचर गतिविधियां होंगी आयोजित
जिला कलेक्टर ने बताया कि आदि महोत्सव अंतर्गत पानरवा एवं नाल सांडोल में वन भ्रमण का आयोजन किया जाएगा इसके अलावा विभिन्न प्रकार के एडवेंचर स्पोर्ट्स भी आकर्षण का केंद्र होंगे जिसमें जिप लाइन एडवेंचर प्रमुख रूप से शामिल है। परंपरागत खेल कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। हस्तकला प्रदर्शनी एवं स्थानीय व्यंजनों, उत्पादों, राजकीय योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन भी होगा।