उदयपुर। राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर में कन्हैयालाल साहू हत्याकांड के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भाजपा पर पर लगातार आरोप लगाने पर कोसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थाने में फोन करने वाले भाजपा कार्यकर्ता का नाम बताए।
कटारिया ने एक वीडियो जारी कर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा कि स्व कन्हैया लाल तेली हत्याकाड में आप द्वारा लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया जा रहा है। आपसे प्रार्थना है कि आप सरकार में हैं, स्वयं गृह मंत्री हैं उस व्यक्ति का नाम उजागर करें एवं उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करें ताकि कार्रवाई कर इस तरह के अपराध और सोच से जुड़े व्यक्ति को वह चाहे बीजेपी में हो या और किसी दल में उसको सजा मिल सके।
कटारिया ने कहा कि लेकिन उनका मानना है कि मुख्यमंत्री के आरोप मिथ्या निकलेंगे। केवल और केवल गुलाबचंद कटारिया का फोटो आरोपियों के साथ होने से आप बार-बार यह बोल रहे हैं जबकि मैं पहले ही दिन से कह चुका हूं कि हम सार्वजनिक जीवन में कार्य करते हैं कोई कहीं भी खड़ा होकर हमारे साथ फोटो खींचा लेता है। उसमें फोटो के कारण से अपराधी नहीं होते। फिर भी आपको लगता है कि अपराध किया है तो हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करें।
कटारिया ने कहा कि उदयपुर के एक अखबार में उन्होंने पढा की भारतीय जनता पार्टी के किसी कार्यकर्ता ने इस हत्यारे को बचाने के लिए पुलिस को कोई फोन किया तो पुलिस अधीक्षक और आप मिलकर उसका नाम उजागर करें। ऐसे व्यक्ति हैं तो आप उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करें। कटारिया ने तंज कसते हुए कहा कि केवल आप अपनी झेंप मिटाने और इतनी बड़ी जो गलती आपके कारण से हुई है और संपूर्ण देश जल रहा है एवं विरोध का वातावरण खड़ा है आप गृहमंत्री हैं, सबसे ज्यादा जिम्मेदार हो, राजस्थान को सुरक्षित करो।