मोदी का राहुल पर तंज:PM बोले- कुछ लोग लोकतंत्र का पाठ पढ़ाते हैं; उनकी सरकार ने पुडुचेरी में पंचायत चुनाव नहीं होने दिए

PM नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री जय सेहत योजना की शुरुआत की। इस योजना में जम्मू-कश्मीर के सभी परिवारों को पांच लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस कवर मिलेगा। सेहत के इस कार्यक्रम में मोदी ने लोकतंत्र, कश्मीर के विकास पर बात करने के साथ ही विरोधियों को भी निशाने पर लिया।

मोदी ने पंचायत चुनाव की चर्चा करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “दिल्ली में कुछ लोग मुझे सुबह-शाम लोकतंत्र का पाठ पढ़ाते हैं। ये वही लोग हैं, जिनकी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पुडुचेरी में पंचायत चुनाव नहीं होने दिए थे। दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के यूनियन टेरेटरी बनने के एक साल में ही वहां पंचायती राज चुनाव हो गए।”

मोदी का यह बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस स्टेटमेंट का जवाब माना जा रहा है, जिसमें राहुल ने देश में काल्पनिक लोकतंत्र होने की बात कही थी।

कश्मीर के बहाने मोदी का बंगाल पर निशाना
जय सेहत योजना की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका कार्ड सिर्फ जम्मू-कश्मीर के अस्पतालों तक सीमित नहीं रहेगा। देश में इस योजना के तहत जो हजारों अस्पताल जुड़े हैं, वहां भी ये सुविधा आपको मिल पाएगी। मान लीजिए कि मुंबई गए हैं और अचानक जरूरत पड़ी तो ये कार्ड आपको मुंबई में भी काम आएगा। चेन्नई में भी ये कार्ड काम आएगा। वहां के अस्पताल भी मुफ्त सेवा करेंगे। आप कोलकाता गए हैं, तो वहां मुश्किल होगी, क्योंकि वहां की सरकार आयुष्मान योजना से नहीं जुड़ी है। कुछ लोग होते हैं, क्या करें!

योजना का फायदा लेने वालों ने अपना अनुभव बताया
मोदी ने योजना का फायदा लेने वालों दो लोगों से बात की। उन्होंने कहा कि जिनके लिए हम काम करते हैं, उनसे संतोष के स्वर मिलते हैं तो गरीबों के लिए और मेहनत करने के लिए ये शब्द काफी ताकत देते हैं। सभी सुविधाएं हर लोगों तक पहुंचें, यही हमारी सरकार का कमिटमेंट है। कार्यक्रम में लाभार्थियों को ई गोल्डन कार्ड भी दिए गए।

कैंसर पीड़ित जम्मू के रमेश लाल ने बताया कि मेरे परिवार के सभी 5 सदस्यों के पास आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड है। हम इस योजना के लिए पीएम मोदी के शुक्रगुजार हैं। अगर मेरे पास कार्ड नहीं होता तो इलाज करवाना मुश्किल हो जाता।

मोदी के भाषण की अहम बातें

1. हम अटलजी के संदेश को लेकर आगे बढ़ रहे
आज का दिन जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत ऐतिहासिक है। यहां के लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलने जा रहा है। यहां के लोगों के लिए ये कदम उठाते देख मुझे काफी खुशी हो रही है। एलजी मनोज सिन्हा और उनकी टीम को बहुत बधाई। अगर ये कार्यक्रम कल यानी अटलजी के जन्मदिन के दिन हो पाता तो बेहतर होता। कुछ व्यस्तताओं के चलते ऐसा नहीं हो पाया। अटलजी इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत को लेकर हमेशा हमें संदेश देते रहे हैं। हम इन्हें लेकर ही आगे बढ़ रहे हैं।

2. लोगों को हक मिले, इसी मुद्दे पर हम सरकार से बाहर हो गए थे
जम्मू-कश्मीर में त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था से गांधीजी का सपना पूरा हुआ। हम कभी सत्ता में थे, हमारा उपमुख्यमंत्री भी था। हम सरकार से इसी मुद्दे से बाहर आ गए थे कि लोगों को उनका हक दो, गांव-गांव में चुनाव कराओ। आज पंचायत, जिला स्तर पर जिन लोगों को चुना है, वे आपके बीच से निकलकर ही चुने गए हैं। उनके और आपके सुख-दुख एक जैसे हैं। ये लोग नाम नहीं, काम के बल पर आपका आशीर्वाद ले पाए हैं। आपने जिन युवाओं को चुना है, वे आपके लिए, आपके साथ काम करेंगे।

3. गांव के लोग ही गांव का विकास करें
पुडुचेरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी पंचायत चुनाव नहीं हो रहे। वहां की सरकार का लोकतंत्र में रत्तीभर भी भरोसा नहीं। वहां 2006 में लोकल बॉडी चुनाव हुए। तब चुने गए लोगों का कार्यकाल 2011 में खत्म हो गया। इतने साल हो गए, पुडुचेरी में पंचायत चुनाव नहीं होने दिए जा रहे। केंद्र लगातार कोशिश कर रहा है कि गांव के विकास में गांव के लोग ही आगे आएं।

4. दो कैंसर अस्पताल और एम्स बन रहे
जम्मू और श्रीनगर में दो कैंसर अस्पताल और दो एम्स बन रहे हैं। 7 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिल चुकी है। जम्मू में IIT और IIM की स्थापना छात्रों के लिए मददगार होगी। 7 दशकों में 3.5 हजार मेगावाट बिजली तैयार होती थी, हमने इसमें 3 हजार मेगावाट और जोड़ दी है। हम कनेक्टिविटी पर भी काम कर रहे हैं। चिनाब के सबसे ऊंचे पुल को देखकर किस का सिर गर्व से ऊंचा नहीं होगा। बनिहाल टनल को भी अगले साल तक पूरा करने के लिए काम जारी है। इससे टूरिज्म को बल मिलेगा।

5. नैफेड के जरिए सेब खरीद रहे
सेब से लेकर बासमती तक जम्मू के पास क्या नहीं है। लॉकडाउन में भी हमने ध्यान रखा कि किसानों को इसे बेचने में तकलीफ न हो। अब इसकी खरीद नैफेड के जरिए की जा रही है। हम 12 लाख मीट्रिक टन सेब खरीद चुके हैं। पैसा सीधे किसानों के खाते में जा रहा है। एपल के स्टोरेज के लिए भी लगातार कोशिशें कर रहे हैं।

6. सुरक्षाबलों को पूरी छूट
सांबा, राजौरी, कठुआ में न केवल बंकर बनाए, बल्कि वहां सुरक्षाबलों को छूट भी दी गई है। पहले की सरकारों ने जम्मू-कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को गरीबी में रहने के लिए मजबूर किया। ऐसी नकारात्मक सोच की देश में कोई जगह नहीं। देश का कोई क्षेत्र विकास की दौड़ में पीछे नहीं रहेगा। जम्मू-कश्मीर का विकास हो, हमें लगातार इसके लिए काम करना है। जम्मू-कश्मीर के लोगों के जो काम अधूरे रह गए हैं, लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा और उनकी टीम उन कामों को पूरा करेगी।

Related Posts

डॉ. दिव्यानी कटारा को मिला सर्वोत्तम सम्मान पुरस्कार

उदयपुर। उदयपुर जिले की सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एम्बेसडर डॉ. दिव्यानी कटारा को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र के समिन्त्रा मैदान में गऊ भारत भारती…

राजू श्रीवास्तव की जानिए कैसी है तबीयत

लखनऊ। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दिल्ली एम्स के आईसीयू में लगभग 24-25 दिन से हैं। उनकी हालत में मामूली सुधार आया है।उनकी सेहत में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. कुछ दिनों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

भारतीय नववर्ष पर उदयपुर में उमंग, उल्लास और राष्ट्रप्रेम की त्रिवेणी का संगम 

  • March 30, 2025
  • 4 views
भारतीय नववर्ष पर उदयपुर में उमंग, उल्लास और राष्ट्रप्रेम की त्रिवेणी का संगम 

300 नायब तहसीलदारों की डीपीसी कर तहसीलदार बनाया, सरकार का जताया आभार

  • March 30, 2025
  • 7 views
300 नायब तहसीलदारों की डीपीसी कर तहसीलदार बनाया, सरकार का जताया आभार

फील्ड क्लब में वोटिंग शुरू, कौन बैठेगा सेक्रेटरी की कुर्सी पर

  • March 23, 2025
  • 13 views
फील्ड क्लब में वोटिंग शुरू, कौन बैठेगा सेक्रेटरी की कुर्सी पर

IHCL का उदयपुर में ट्री ऑफ लाइफ अमारा रिसॉर्ट एंड स्पा शुरू, देखे तस्वीरों में..

  • March 22, 2025
  • 14 views
IHCL का उदयपुर में ट्री ऑफ लाइफ अमारा रिसॉर्ट एंड स्पा शुरू, देखे तस्वीरों में..

उदयपुर के पत्रकारों ने एडिटर शैलेश व्यास को दी श्रद्धांजलि

  • February 17, 2025
  • 29 views
उदयपुर के पत्रकारों ने एडिटर शैलेश व्यास को दी श्रद्धांजलि

साउथ दिल्ली की आरती को उदयपुर में शमशान पर जलाने वाला बॉयफ्रेंड ही निकला

  • February 16, 2025
  • 30 views
साउथ दिल्ली की आरती को उदयपुर में शमशान पर जलाने वाला बॉयफ्रेंड ही निकला