उदयपुर। उपखण्ड क्षेत्र मावली के ग्राम पंचायत विजनवास के ग्राम विकरणी के तालाब में दीवार बनाकर अतिक्रमण करने की शिकायत मिलने पर स्थानीय प्रशासन की ओर से कार्यवाही करते हुए मंगलवार को अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। उपखंड अधिकारी मनसुख डामोर ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा गत दिनों शिकायत की गई थी कि विकरणी तालाब के भराव क्षेत्र में कच्चे कोर्ट की दीवार बनायी जा रही है। शिकायत की जांच सही पाए जाने पर राजस्व टीम द्वारा तालाब के भराव पेटे पर निर्माणाधीन 687 वर्ग मीटर पत्थर की दीवार को जेसीबी से हटाया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान भू अभिलेख निरीक्षक मदन सिंह राव, पटवारी मुकेश मीना, पप्पू लाल डांगी उपस्थित रहे।
लेकसिटी में एफएस पर वॉकथान में दौड़े सीनियर सिटीजन
उदयपुर। पारस हेल्थ की ओर से रोबोटिक सर्जरी की अपार सफलता के उपलक्ष्य में रविवार प्रातः फतहसागर की पाल पर “बढ़ाएं दर्द मुक्त जीवन की ओर एक कदम “ के…