उदयपुर। कहते हैं व्यक्ति में जुनून हो तो वह क्या नहीं कर सकता। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए राजस्थान के नागौर से 1 सितंबर को सायकलिस्ट पप्पू चौधरी ने माउंट एवरेस्ट तक की यात्रा शुरू की हैं।
उन्होंने बताया कि पहले वे राजस्थान के समस्त जिलों तक साइकिल पर पहुँच रहे हैं एवं राजस्थान यात्रा पूर्ण होने के बाद वे अपने गृह जिले नागौर से माउंट एवरेस्ट बेस कैंप तक साइकिल यात्रा करेंगे। उन्होंने बताया कि उदयपुर उनकी साइकिल यात्रा का 17 वां जिला है। वे अजमेर, भीलवाड़ा एवं राजसमंद होते हुए उदयपुर पहुंचे।
यहाँ पहुँचने पर जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा, एसपी विकास शर्मा, समाजसेवी लक्षयरज सिंह मेवाड़, मिस क्रिस्टल एंजल इंटरनेशनल एवं समाजसेवी जया मीणा से उनकी औपचारिक भेंट हुई। चौधरी ने उपकार संस्था परिसर में पौधारोपण भी किया। इस दौरान सभी ने उन्हें उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।