उदयपुर। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच आमजन के लिए राहत भरी खबर आई है। राज्य सरकार अब कोरोना वैक्सीनेशन के तृतीय चरण की शुरुआत 1 मार्च से करने जा रही है। इस हेतु राज्य स्तर से आज एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य स्वास्थ्य सचिव ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से संवाद कर तृतीय चरण की तैयारियों की समीक्षा की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के पश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार कल 1 मार्च से जिले में वैक्सीनेशन के तृतीय चरण की शुरुआत कर दी जाएगी इस हेतु आज सभी निजी मेडिकल कॉलेज एवं निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ सीएमएचओ कार्यालय में बैठक कर तीसरे चरण हेतु आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई। इस चरण में 60 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों एवं 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा।
टीकाकरण हेतु भारत सरकार द्वारा कोविन 2.0 एप लॉन्च किया गया है जिसमें लाभार्थी घर बैठे मोबाइल से अपना पंजीकरण कर सकेंगे। पूर्व पंजीकरण ना हो पाने की स्थिति में टीकाकरण स्थल पर भी ऑन द स्पॉट पंजीकरण की व्यवस्था रखी गई है। पंजीकरण हेतु 60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य होगा। वह लाभार्थी जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है, को टीकाकरण हेतु आरएमसी से पंजीकृत चिकित्सक से संबंधित बीमारी का प्रमाण पत्र पंजीकरण स्थल पर प्रस्तुत करना होगा।
डॉक्टर खराड़ी ने बताया कि वैक्सीनेशन के तृतीय चरण में राजकीय अस्पतालों में आने वाले लाभार्थियों को यह टीका निशुल्क लगाया जायेगा एवं निजी चिकित्सा संस्थानों पर टीका लगवाने वाले लाभार्थियों से प्रति डोज़ 250रुपये(अधिकतम) भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।
तृतीय चरण के वैक्सीनेशन माइक्रोप्लान पर विस्तार से चर्चा करते हुए डॉक्टर खराड़ी ने बताया कि तृतीय चरण हेतु जिले में कुल 31 वैक्सीनेशन सत्र स्थल स्थापित किए गए हैं जिसमें 20 सत्र स्थल राजकीय चिकित्सालयों में एवं 11 सत्र स्थल निजी अस्पतालों में स्थापित किए गए हैं।
20 राजकीय सत्र स्थलों में प्रत्येक ब्लॉक से 1 सीएचसी(कुल 12), यूसीएससी भुवाणा, यूपीएचसी सेक्टर 14, सैटेलाइट हॉस्पिटल चांदपोल एवं हिरण मगरी, एवं 4 सत्र स्थल आरएनटी मेडिकल कॉलेज में रखे गए हैं।
निजी अस्पतालों में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज, एआईआईएमएस बेडवास, पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस उमरडा, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज भीलो का बेदला,जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, मेवाड़ हॉस्पिटल, पारस जेके हॉस्पिटल, अरावली हॉस्पिटल, कल्पना नर्सिंग होम एवं चौधरी हॉस्पिटल सेक्टर 4 में टीकाकरण सत्र संचालित किए जाएंगे।
ज्ञात हो की तीसरे चरण के इस वैक्सीनेशन अभियान में जिले में 60 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के कुल 386414 लाभार्थियो का टीकाकरण किया जाना है जिसे चिकित्सा विभाग के अनुसार मार्च माह में पूर्ण कर लिया जायेगा।
1 से 6 मार्च तक पूरी करनी होगी द्वितीय खुराक
राज्य सरकार ने तृतीय चरण के साथ-साथ हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर के चल रहे द्वितीय खुराक टीकाकरण अभियान को भी 6 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं इस हेतु सरकार की तरफ से एक्शन प्लान भी जारी किया गया है। जिसके अनुसार 1 मार्च को HCW द्वितीय खुराक के बैकलॉग लाभार्थियों को, 2 मार्च को शेष रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ केयर वर्कर में द्वितीय खुराक के बैकलॉग लाभार्थी एवं अपंजीकृत हेल्थ केयर वर्कर/फ्रंटलाइन वर्कर, 3 मार्च को द्वितीय खुराक के सभी बैकलॉग लाभार्थी, 4 मार्च को रेवेन्यू विभाग के लाभार्थियों को द्वितीय खुराक एवं लेफ्ट आउट लाभार्थी, 5 मार्च को स्थानीय निकायों के लाभार्थियों को द्वितीय खुराक एवं लेफ्ट आउट लाभार्थी, 6 मार्च को गृह विभाग के लाभार्थियों को द्वितीय खुराक एवं लेफ्ट आउट लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा।