जयपुर। राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान में बढ़ते कोरोना केस को लेकर चिंता जताई है। खाचरियावास ने कहा कि कोरोना तेज़ी से बढ़ रहा है, स्कूल और कॉलेज बंद करने पड़ेंगे क्योंकि बहुत स्कूलों में बच्चे पॉजिटिव आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात करके स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद करने का अनुरोध करेंगे।
बता दे कि राजस्थान में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है। प्रदेश के उदयपुर जिले में एक दिन पहले करीब 25 स्कूली बच्चे एक साथ पॉजिटिव आए उसके बाद उस इलाके में निषेधाज्ञा लगाई।
उदयपुर जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शिक्षा विभाग ने वहां स्कूलों में वार्षिकोत्सव भी अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिए।