नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज नई दिल्ली में मुलाकात की। बाद में बाहर आकर मीडिया से बातचीत में गहलोत ने साफ कह दिया कि वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेंगे। गहलोत ने कहा कि जयपुर में 2 दिन पहले विधायक दल की बैठक को लेकर जो घटनाक्रम हुआ उसको लेकर उन्होंने सोनिया गांधी से माफी मांगी और कहा कि वह इस घटना को कभी नहीं भूल पाएंगे। गहलोत ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के वफादार सिपाही हूं। राजीव गांधी, सोनिया गांधी, पी वी नरसिम्हा राव से लेकर राहुल गांधी ने कांग्रेस में रहते हुए गहलोत को बहुत कुछ दिया और उसे वह कभी भूल नहीं सकते हैं। एक सवाल के जवाब में गहलोत ने साफ कह दिया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर फैसला भी सोनिया गांधी ही करेगी।
ऑस्ट्रेलिया से भारत हारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, जसप्रीत बुमराह रहे बेस्ट बॉलर
सिडनी। सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार गई है। इंडिया टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत…