उदयपुर। Bjp Rajasthan के राष्ट्रीय नेता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती से प्रारंभ आजीवन समर्पण निधि अभियान का उदयपुर जिले में हुआ भव्य आगाज जिला स्तरीय कार्यक्रम में पटेल सर्कल स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के मुख्य सानिध्य में हुए समारोह में मौके पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने समर्पण निधि अभियान को ऊंचाइयां देने का कार्य किया।
सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने उदयपुर जिले के इस अभियान में अपनी ओर से ₹100000 का चेक नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया द्वारा समर्पण नीति में 1 लाख की घोषणा के साथ कार्यकर्ताओं ने उत्साह और उमंग के साथ अपनी अपनी क्षमता के अनुरूप धन का समर्पण करने की घोषणा की जिसके अंतर्गत संभाग के अभियान सहसंयोजक केके गुप्ता ने ढाई लाख सांसद अर्जुन लाल मीणा शहर जिला अध्यक्ष रविद्र श्रीमाली पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम सुथार पूर्व महापौर शहर जिला समर्पण नीति अभियान संयोजक रजनी डांगी ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सांभर उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली देहात जिलाध्यक्ष भंवर सिंह पवार ने ₹100000 की घोषणा की तत्पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं ने 51 हजार 31हजार 21 हजार की घोषणा करनी प्रारंभ की अंत में देहात और शहर जिला की ओर से अभियान के शुभारंभ पर शहर जिला की ओर से 23 लाख एवं देहात जिला के उपस्थित पदाधिकारियों की ओर से 551000 की घोषणा की गई।
प्रारंभ में जिलाध्यक्ष रविंद श्रीमाली ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं एवं मंच अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए संगठन द्वारा दिए गए कार्यों का सफलतापूर्वक जिले में संचालन और आने वाले कार्यों के लिए प्रदेश अध्यक्ष को आश्वस्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वह युगपुरुष थे उनको देश नहीं दुनिया में भी लोग सम्मानित दृष्टि से देखते थे लोकतंत्र में सफलतम गठबंधन की राजनीति के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा उनके व्यक्तित्व से देश का है चंदन प्रभावित था उन्होंने सर्वप्रथम किसानों के लिए किसान क्रेडिट के माध्यम से किसानों के जीवन को सुधारने का काम किया अपने नाम से नहीं अपितु प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के नाम से देश में गांव गांव को सड़क से जुड़ा अकेले राजस्थान में 17000 किलोमीटर की सड़कें उनके शासन में बनी उन्होंने कहा कि देश को लोग कहते थे हमारा देश कमजोर है और पूंजीपति विकसित देश को दबाओ हमेशा हमारे देश के ऊपर बना रहा परंतु अटल बिहारी वाजपेई जी ने बिना किसी दबाव के बिना किसी शक्ति के आगे झुके बिना पोकरण का विस्फोट कर पूरे देश ही नहीं दुनिया को यह बता दिया कि हम स्वाभिमान से जीने के लिए किसी भी प्रकार का कोई समझौता करने के लिए तैयार नहीं है प्रदेश अध्यक्ष ने कहां की ऐसे महा मना की जयंती से आजीवन सहयोग निधि के विभिन्न चरणों का शुभारंभ करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि 11 फरवरी को इसका समापन किया जाएगा इस बीच जिला मंडल और बूथ स्तर पर आजीवन सहयोग निधि के कार्यक्रम प्रारंभ की जएंगे आज राजस्थान में प्रातः डूंगरपुर फिर बांसवाड़ा और अभी शाम को उदयपुर में इसका अभियान किया गया जिसमें डूंगरपुर में करीब 21 लाख बांसवाड़ा में 1800000 का आजीवन सहयोग निधि कोष मौके पर एकत्रित हुआ उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि पार्टी का खर्चा पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा ही चलाया जाए जिससे किसी के दबाव में ना चलते हुए पार्टी संगठन राष्ट्रीय की सेवा के लिए सदैव अग्रसर तो इस हेतु प्रतिवर्ष इस अभियान को किया जाता है जिससे संगठन की गतिविधियों को चलाया जाता है उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में एक करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर निकले हैं हम प्रत्येक वर्ग समाज जाति और प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच कर अपनी विचारधारा की बात उनसे करेंगे और उनकी सहमति से उनके ही सामर्थ्य के अनुसार उनके धन का और उनके समय का समर्पण लेने का हम उनसे विश्वास लेंगे। इस अवसर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ अलका मूंदड़ा राष्ट्रीय परिषद सदस्य ताराचंद जैन संभाग प्रभारी हेमराज मीणा महापौर गोविंद सिंह टॉक आजीवन सहयोग निधि संभाग प्रभारी प्रमोद सामर संभागीय सह प्रभारी केके गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश भट्ट उदयपुर जिला प्रभारी रजनी डांगी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रवीण खंडेलवाल ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री इकराम कुरैशी अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री शैलेंद्र चौहान देहात जिलाध्यक्ष भंवर सिंह पवार ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा जनजाति मोर्चा की प्रदेश मंत्री संतोष मीणा सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मोर्चा अध्यक्ष पार्षद पूर्व पार्षद जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर किरण जैन ने किया धन्यवाद गजपाल सिंह राठौड़ ने दिया।