जयपुर। सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले को लेकर भाजपा आक्रामक हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश की गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है तो पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने भी सरकार को घेरा है।
पूर्व सीएम राजे ने टवीट कर कहा कि राजस्थान सरकार की बदहाल कानून-व्यवस्था का इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है कि सांसद तक सुरक्षित नहीं है। आम आदमी का क्या हाल होगा आप अनुमान लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में समर्पण भाव से जनता की सेवा में जुटी सांसद पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करती हूं।
राजे ने कहा कि राज्य सरकार आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएं ताकि आमजन का सरकार व पुलिस पर विश्वास कायम हो सके। कांग्रेस यह याद रखे, हमने राजस्थान को शांत प्रदेश बनाकर आपको सौंपा था, जिसे आप अपराधियों का प्रदेश मत बनाओ।
केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस से कहा कि राजस्थान पर ध्यान दीजिये वहां आये दिन बलात्कार हो रहे हैं। किसी को सजा क्यों नहीं मिली। सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर हमला किया गया क्योकि वह रोज़ प्राइमरी हेल्थ सेंटर जाकर हालातों का जायज़ा लेती थी। घुमंतू जातियों की झोपड़ियां क्यों गिराई, इस पर ध्यान दीजिये।
विस में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एक बयान में कहा कि महिला सांसद पर हमले को शर्मनाक बताते हुए कहा कि सरकार को इसकी जांच की जाए और तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ विगत ढाई वर्षों से गहलोत राज्य के गृहमंत्री भी हैं, उनकी नैतिक जिम्मेदारी भी है कि प्रदेश में शांति कायम रहे और आमजन सुरक्षित हो, भयमुक्त हो, वरना कानून व्यवस्था को लेकर जनता का आक्रोश सड़कों पर कोरोना से ज्यादा उग्र रूप में फूटेगा।
उल्लेखनीय है कि बीती रात भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के बाद सीएचसी वैर का निरीक्षण करने जा रहीं भरतपुर सांसद श्रीमती रंजीता कोली के काफिले पर धरसोनी गांव के समीप हथियार बंद बदमाशों द्वारा हमला करने की घटना हुई।