उदयपुर । बजे कुण्डल पुर में बधाई, की नगरी में वीर जन्मे, प्रभु महावीर जी… के गीतों की धून पर जैन समाज के विभिन्न महिला संगठनों की महिलाओं ने सांस्कृति संध्या में नृत्य कर पुरे वातावरण को भक्ति रस में डूबो दिया। इस दौरान वहां मौजूद दर्शकों ने भी जमकर करतल ध्वनी से जोरदार स्वागत किया। इस नृत्य को देख वहां मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए और जोरदार तालियों की गडग़ड़ाहट से माहौल भक्तिमय बना दिया।
महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि सकल जैन समाज उदयपुर की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2622वें जन्म कल्याणक महोत्सव के 10 दिवसीय आयोजनों की श्रृंखला में तीसरे दिन मंगलवार को 100 फीट रोड स्थित शुभकेसर गार्डन में जैन समाज के विभिन्न संगठनों की भव्य सांस्कृति संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक व देश भक्ति के विभिन्न गीतों पर जमकर नृत्य किया। सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में महिलाओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि सांस्कृति संध्या में डीजे की धून पर अलग-अलग वेशभूषा में सज-धज कर सुहागीन मण्डल द्वारा मेरे अंगने में आज आई देखों मंगल गड़ी, बजे कुण्डल पुर में बधाई, की नगरी में वीर जन्मे, प्रभु महावीर जी…, मेवाड़ बोकडिया महिला मण्डल ने मेरे वीर प्रभु सा कोई नहीं…, ढोल बाजे-ताल बाजे, बाजे रे शहनाई, की नगरी में वीर आए है…, महावीर जैन सोसाईटी सेक्टर ३ ने राधे -गोविन्द कृष्ण मूरारी…, सुविधि महिला मण्डल सेक्टर ४ ने वो कृष्णा है कृष्णा.., ब्रह्मी महिला मण्डल ने बुंद-बुंद मिलकर बनी लहर, म्हारे हिवड़े में नाचे मोर…, आदर्श महिला मण्डल ने नमानी आदेश्वरम मारा प्रभु नी भक्ति मा रंगीलों मारों ढोलना…, चंदन बाला महिला मण्डल ने सुनी सखी एक बात बताओं, वीर प्रभु के परिवार से मिलाओं…, बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल आयो रे शुभ दिन आयो रे, देश मेरा रंगीला…, महावीर चैत्यालय परिषद ने ओम महावीराय मां त्रिशला की…, प्रेरणा बहु मण्डल ने ये देश है वीर जवानों का…, बीसा नरसिंहपुरा युवा समाज ने महावीर जो राह दिखाई.., मुनि सुव्रत चैत्यालय न्यू अहिंसापुरी ने जय-जय त्रिशला के नंदन…, नवकार बहु मण्डल ने संदेशे आते है.., महावीर सेवा संस्थान अरिहंत गाओ, सिद्धों को ध्याओं…., संतोष सुमित्रा बाल मण्डल महावीर मारा, आयो रे शुभ दिन आयो रे…, हमराही मण्डल ऐसा क्यों बेखौफ…, महावीर जैन श्वेतारम्बर महिला मण्डल सेक्टर १४ ने त्रिशला मा थारो लाल कटे…, मोहन ज्ञान मंदिर ने जिन शासन का ध्वज लहरेगा.., आदर्श बहु मण्डल आज से अब से आन मेरी…, पदम प्रभु महिला मण्डल आओ-आओ महावीर मारे आंगने.. आदि गीतों पर प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सांस्कृति संध्या में सम्मानित अतिथि के रूप में नगर निगम उदयपुर की पूर्व महापौर श्रीमती रजनी डांगी, महावीर युवा मंच के संरक्षक प्रमोद सामर, शांतक्रांत संघ के महामंत्री डॉ. सुभाष कोठारी, बीजेएस यूथ विंग के परामर्शक प्रणय फत्तावत थे। जिनका मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन व नवकार महामंत्र के जाप से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत लेडिज विंग अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलूंडिया तथा परिषद संयोजक राजकुमार फत्तावत ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। आभार श्रीमती कल्पना वस्तावत द्वारा ज्ञापित किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सोनिका मेहता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विनोद फान्दोत, सुधीर चित्तौड़ा, यशवंत कोठारी, दीपक सिंघवी, चन्द्रप्रकाश चोरडिया, नीता छाजेड़, मीना कावडिय़ा, मंजू फत्तावत, कल्पना बोहरा, मुक्ता जैन, कुसुम जारोली सहित कई समाजजन मौजूद रहे।