
उदयपुर। मानव तस्करी विरोधी युनिट, उदयपुर विंग ने बालश्रम की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस निरीक्षक दलपत सिंह ने मय टीम आज बालश्रम के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए माली कॉलोनी में श्रीराम दाल बाटी पर कार्य कर रहे एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया।
बाद में टीम ने बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर शेल्टर होम में दाखिल करवाया गया एवं सम्बन्धित नियोक्ता रोहित पड्या के विरुद्ध सुरजपोल थाना में प्रकरण दर्ज कराया गया।