जयपुर/चित्तौड़गढ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां 23, 24, 25 और 26 दिसंबर को चित्तौड़गढ़, उदयपुर डूंगरपुर, बांसवाड़ा और राजसमंद जिलों के प्रवास पर रहेंगे, जहां वे जन आक्रोश रैली, जिला बैठकें, प्रशिक्षण शिविर, आजीवन सहयोग निधि, सैकड़ों स्थानों पर कार्यकर्ताओं से संवाद, खेलकूद प्रतियोगिता समापन इत्यादि कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
डॉ. पूनियां ने आज 23 दिसंबर को दोपहर 12 बजे चित्तौड़गढ़ में विशाल जन आक्रोश रैली में शामिल होकर संबोधित करेंगे शाम को 4:00 बजे सांवलिया जी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे।
24 अक्टूबर को डॉ. पूनियां डूंगरपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे, जहां मोथली मोड, पालवडा, देवली गामड़ी, देवल खांस, बागदरी, सती स्कूल, भवानी टेंट, ददोलिया मोड रेलवे स्टेशन, रैन बसेरा राजपुर, हॉस्पिटल मोड, भाजपा जिला कार्यालय, प्रताप सर्किल, चपलोत लेब के पास, न्यू हॉस्पिटल चौराहा, ऑडिटोरियम हॉल इत्यादि स्थानों पर कार्यकर्ताओं से संवाद कर मुलाकात करेंगे।
25 दिसंबर को डूंगरपुर में समर्पण निधि कार्यक्रम में शामिल होंगे, उसके बाद बांसवाड़ा में त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे और तलवाड़ा में बांसवाड़ा जिला प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। शाम को 6:00 बजे उदयपुर प्रस्थान कर वहां उदयपुर जिला पार्टी कार्यालय में समर्पण निधि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
26 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे, इसके बाद राजसमंद पार्टी कार्यालय में समर्पण निधि कार्यक्रम और जिला बैठक को संबोधित करेंगे, फिर भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान कर सुबह 11:00 बजे भीलवाड़ा प्रशिक्षण शिविर और उसके बाद जिला समन्वय समिति बैठक को संबोधित करेंगे और गुलाबपुरा में खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह को संबोधित करेंगे।