उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की ई-रिक्शा की बहुप्रतीक्षित मांग अब जल्द ही पूरी होने जा रही है। नगर निगम ने विश्वविद्यालय को दस ई-रिक्शा देने की सहमति प्रदान कर दी है।
सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि विश्वविद्यालय के भीतर आवागमन के लिए लंबे समय से ई रिक्शा की मांग विद्यार्थियों द्वारा की जाती रही है। कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने जुलाई में कार्यभार ग्रहण करने के बाद विद्यार्थियों के हित में इस मांग को पूरा करने के लिए नगर निगम के महापौर जीएस टांक से मुलाकात की एवं ई-रिक्शा चलाने में मदद मांगी।
उस समय महापौर ने आश्वासन दिया था इस मांग को पूरा करने में पूरी मदद करेंगे।
इसी क्रम में नगर निगम के आयुक्त हिम्मत सिंह बारहट ने दस ई रिक्शा सुखाड़िया विश्वविद्यालय को प्रदान करने का सहमति पत्र जारी किया है। इसके तहत विश्वविद्यालय की ओर से नगर निगम के साथ एक एमओयू किया जाएगा जिसमें आगे की प्रक्रिया, ई रिक्शा संचालन, ई-रिक्शा हस्तांतरण आदि पर लिखित में करार किया जाएगा।
ई-रिक्शा चलने से विद्यार्थियों को मुख्य द्वार से विभिन्न कॉलेजों, प्रशासनिक भवन तक जाने के लिए पैदल जाना पड़ता है क्योंकि विश्वविद्यालय के भीतर आवागमन की सुविधा नहीं है। ई-रिक्शा चलने से विद्यार्थियों को आवागमन की सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा भी होगी।
” विश्वविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में 2012 में साइकिल चलाने की एक मुहिम तत्कालीन कुलपति प्रो आईवी त्रिवेदी ने शुरु की थी। उसके बाद अब यह ई रिक्शा की शुरुआत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।”
- प्रो अमेरिका सिंह, कुलपति, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय