उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने नो माह पूर्व ही कार्यकाल खत्म होने के चलते विधि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो आनंद पालीवाल को मंगलवार को उनके पद से हटा दिया । कुलपति की ओर से प्रो पालीवाल की इच्छा के अनुसार सरकार से एसओजी की जांच के लिए भी लिखा गया है।
विवि प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि विधि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो आनंद पालीवाल का कार्यकाल 20 अप्रैल 2020 को खत्म हो गया था तथा उसके बाद उनके कार्यकाल विस्तार का कोई आदेश भी जारी नहीं हुआ था।
जब यह तथ्य कुलपति प्रो सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने मंगलवार को प्रोफ़ेसर पालीवाल को अधिष्ठाता पद से हटा दिया। इसके साथ ही सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रोफेसर सीमा मलिक को विधि महाविद्यालय के अधिष्ठाता का अतिरिक्त कार्यभार दे दिया।
प्रो मलिक ने मंगलवार को ही कार्यभार ग्रहण कर लिया। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि प्रो आनंद पालीवाल की इच्छा के अनुसार सरकार से एसओजी जांच के लिए लिख दिया गया है।