दिल्ली। देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान का पहला चरण शुरू हुआ। केंद्र सरकार के मुताबिक, पहले दिन कुल 3006 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर तीन लाख से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स को पहली डोज़ दी जाएगी। उदयपुर जिले में भी एमबी चिकित्सालय के एसएसबी सेंटर पर इसकी शुरुआत की गई। जिले में पहला टीका मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी को लगाया गया। जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने खराड़ी को टिका लगाकर इस टीकाकरण अभियान की शुरूआत की। टीकाकरण के दौरान इन चरणों से गुजरना होंगे: पहला -वैक्सीन सेंटर प्रवेश, दूसरा- रजिस्ट्रेशन, तीसरा: वेटिंग रूम, चौथा: वैक्सीन और पाँचवा: ऑब्जर्वेशन (30 मिनट) इसके अलावा जरूरत पड़ने पर एक विशेष वार्ड (इमरजेंसी) भी सेंटर पर रहेगा।
जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रेसिडेंट अनुज कथूरिया बोले लेविटास अल्ट्रा हाई-परफॉर्मेंस टायर लॉन्च किए
उदयपुर। भारतीय टायर उद्योग में अग्रणी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड JK TYRE & INDUSTRIES ऑटोमोटिव क्षेत्र में बढ़ते प्रीमियमाइजेशन ट्रेंड का लाभ उठा रहा है। जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर,…