उदयपुर। प्रदेश में वर्ष 2021-22 के आबकारी बंदोबस्त के तहत मदिरा दुकानों की ई-नीलामी का पांच दिवसीय पहला चरण 10 मार्च को समाप्त हुआ। आबकारी आयुक्त श्री जोगाराम ने बताया कि पहले चरण में 5822 मदिरा दुकानों के लिए ऑनलाइन बोली लगी। शेष 1843 दुकानों के लिए दूसरे चरण में ई-नीलामी प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारम्भ होगी।
देशी मदिरा, राजस्थान निर्मित मदिरा, भारत निर्मित विदेशी मदिरा एवं बीयर की रिटेल ऑफ दुकानों (कम्पोजिट दुकानों) के अनुज्ञापत्र जारी करने के लिए पहले चरण में 3 से 5 व 9 से 10 मार्च को ऑनलाइन बोलियां लगाई गई। इस दौरान कुल 5822 दुकानों की नीलामी बोली लगी। शुक्रवार से दूसरे चरण के लिए 1843 दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
17 व 19 को होगी नीलामी
अतिरिक्त आयुक्त श्री छोगाराम देवासी ने बताया कि दूसरे चरण में 17 व 19 मार्च को ई-नीलामी होगी। इसके लिए क्रमशः 16 व 18 मार्च रात्रि 11.59 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा। विभाग की वेबसाइट पर जाकर विस्तृत दिशा निर्देश, शर्तें एवं उपलब्ध दुकानों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
डॉ. दिव्यानी कटारा को मिला सर्वोत्तम सम्मान पुरस्कार
उदयपुर। उदयपुर जिले की सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एम्बेसडर डॉ. दिव्यानी कटारा को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र के समिन्त्रा मैदान में गऊ भारत भारती…