
जी उदयपुर जिले में बुधवार को सुबह से ही मौसम बिगड़ गया। लेकसिटी उदयपुर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी मौसम में सर्दी का एहसास आम दिनों से ज्यादा बढ़ गया। सुबह से बादल छाए रहे तथा कोहरे के चलते वाहन चालकों को बड़ी मुसीबत हुई। जिले में कई इलाकों से हल्की बूंदाबांदी की खबर भी है इनमें सलूंबर, भिंडर, कानोड़ के आसपास के क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई। राजसमंद जिले के नाथद्वारा में भी मौसम बिगड़ा हुआ है।