उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश में आत्मनिर्भर भारत की तरफ किये जा रहे प्रयासों को लेकर योजनाओं और मूलभूत आवश्यकताओं के क्षेत्र में इस बार बजट में हर वर्ग एवं क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया है। बजट में इस वर्ष भारत की विकास दर 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। यह बजट ग्रामीण क्षेत्र के विकास में एक मेरुदंड का काम करेगा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने वर्ष 2022-23 के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की केंद्र का बजट स्वागत योग्य है इस बजट में बेरोजगारों को रोजगार किसानों की आमदनी दोगनी करने एवं उनकी फसल का
वास्तविक मूल्य देने गरीबों को घर देने वाला होगा उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में केंद्र सरकार ने बिना किसी टैक्स के लगाए जिस ढंग से इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप किया वह स्वागत योग्य है उन्होंने कहा कि विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक डाकघर को कोर बैंकिंग से जोड़ जो सुविधा दी है संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में इससे विकास होगा उन्होंने कहा कि 60 लाख नौकरियां 8000000 प्रधानमंत्री आवास योजना और राजस्थान सहित सभी प्रदेशों को एक लाख करोड़ की सहायता राशि का प्रावधान उसी के साथ पहले जीडीपी का केवल 1.5% कर्जा ले सकते थे अब 4% कर्जा लेने के लिए अधिकृत किया है कुल मिलाकर देश की दशा और दिशा को बेहतर बनाने के लिए यह बजट देश के सभी वर्गों के अनुकूल होगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष रविद्र श्रीमाली ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ईस बजट में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, किसानों, देश के आवागमन के साधनों, युवाओं, देश के आधारभूत अवसरंचना, रोजगार के लिए भी विशेष ध्यान दिया गया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत ने कहा कि बजट 2022 में आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख नौकरीयां दी जाएंगी, मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरीयां आएंगी,
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय परिषद सदस्य ताराचंद जैन, ने कहा कि केंद्रीय बजट में 3 साल में 400 नई वंदे भारत ट्रेन चलाएंगे, 2 लाख आंगनबाड़ी को और विकसित करेंगे, पीएम हाउसिंग लोन के लिए 48000 करोड़ रू का आवंटन, ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट के लिए 60000 करोड़ का आवंटन, पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख नए मकान बनेंगे, 2022-23 तक नेशनल हाइवे नेटवर्क 25 हजार किमी का होगा, हाइ-वे विस्तार पर 20000 करोड़ खर्च होंगे। भाजपा शहर जिला महामंत्री डॉ किरण जैन गजपाल सिंह राठौड़ मनोज मेघवाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद सामर दिनेश भट्ट युधिष्ठिर कुमावत पूर्व महापौर रजनी डांगी चंद्र सिह कोठारी महापौर गोविंद सिंह टाक उप महापौर पारस सिंघवी ओबीसी मोर्चा जगदीश शर्मा भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा महिला मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष किरण तातेड़ अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री शैलेंद्र चौहान जनजाति मोर्चा प्रदेश मंत्री संतोष मीणा ने बजट को प्रदेश एवं देश के लिए विकास की ओर बढ़ाने वाला बजट बताते हुए कहा कि अन्नदाता किसानों को बजट में न्यूनतम सर्मथन मूल्य के लिए 2.7 लाख करोड़ देंगे, खेती के लिये किसान ड्रोन को बढ़ावा भी देगी सरकार, किसानों की आय को बढ़ाने के लिए पी.पी.पी. मोड में योजना शुरू की जाएगी, सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं और धान की खरीद के लिये 2.37 लाख करोड़ रुपये भुगतान करेगी, पीएम ई विद्या के ’वन क्लास, वन टीवी चैनल’ कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चैनलों तक बढ़ाया जाएगा यह सभी राज्यों को कक्षा 1 से 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में सप्लीमेंट्री शिक्षा प्रदान करने में सक्षम बनाएगा, सभी डाकखाने कोर बैंकिंग सिस्टम से जुड़ेंगे, 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस ऑनलाइन जुड़ेंगे, एनपीए से निपटने के लिए बैड बैंक का कामकाज शुरू, अगले 3 साल में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स बनाएंगे।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम सह शक्तावत तखत सिंह शक्तावत अतुल चंडालिया हंसा माली राजकुमार चित्तौड़ा खुबीलाल पालीवाल, वंदना मीणा देवीलाल शर्मा विजयलक्ष्मी कुमावत मंत्री गजेंद्र भंडारी उषा डांगी सपना कुर्डिया, सुहासिनी शर्मा करण सिंह शक्तावत भरत पूर्बिया अमृत मेनारिया दीपक बोल्या सुशील जैन आदि ने बताया कि केंद्र के बजट में राज्यों के लिये बजट अनुमान में 10,000 करोड़ रू के पूंजी परिव्यय को अब संशोधित कर 15,000 करोड़ रू कर दिय गया है, तथा राज्यों की मदद के लिये 1 लाख करोड़ रू का आवंटन 50 वर्षिय ब्याज मुक्त ऋण राज्यों को दिये गये सामान्य कर्ज के अलावा है।
सहकारी समितियों के लिये अपेक्षित दर को 18.5 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया तथा अधिभार की दर को भी घटाया गया है। इसके साथ ही दिव्यांगजनों को भी कर में राहत प्रदान की गयी है।
भाजपा शहर जिला मंडल अध्यक्ष देवीलाल सालवी सिद्धार्थ शर्मा जितेंद्र मारू राजेश वैष्णव हजारी जैन विजय आहूजा भूपाल सिंह राणा दूल्हे सिंह देवड़ा गिरीश शर्मा हिम्मत सिंह देवड़ा हरीश मीणा दिनेश धाबाई, मोर्चा अध्यक्ष कविता जोशी हीरा लाल डांगी सनी पोखरना अख्तर अली सिद्दीकी प्रभु प्रजापत सत्यनारायण मोची रमेश डामोर ने केंद्रीय बजट को देश के विकास में सहायक बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बजट दीर्घकालीन व्यवस्थाओं को मजबूत बनाएगा देश को विकास की पटरी पर आगे बढ़ाएगा प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जो सबसे बड़ी योजना थी नदियों को जोड़ने की ऐसी देश की पांच बड़ी नदियों को जोड़ने का प्रावधान इस बजट में रखकर भारत रत्न को केंद्र सरकार ने श्रद्धांजलि दी है इसी के साथ घर घर में नल से पेयजल की सुविधा हेतु 60000 करोड रुपए का प्रावधान रखकर देशवासियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की। इस बजट में व्यापारियों और उद्योगपतियों एवं आमजन के लिए आयकर में जो प्रावधान किया है उससे उन्हें बहुत राहत मिलेगी।
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर ने इस बजट को देश के लिए विकासोंनुमुखी बताते हुए इसका स्वागत किया है।