उदयपुर। महाराणा कुम्भा परिषद के अन्तर्गत संचालित स्वर लहरी गु्रप ने अपना चौथा स्थापना दिवस का आयोजन किया गया।
चेयरपर्सन पुष्पा कोठारी एवं विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि समारोह में गजल गायक प्रेम भण्डारी मुख्य आतिथ्य, मीरा गल्र्स कॉलेज के संगीत डिपार्टमेन्ट की प्रमुख डॉ सीमा राठौड विशिष्ठ अतिथ, पामिल मोदी विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
2017 में इस ग्रुप की स्थापना पुष्पा कोठारी एवं विजयलक्ष्मी गलूंडिया, पूर्वी भार्गव मिस्त्री एवं उर्वशी सिंघवी की सोच के साथ हुई और वर्तमान में इसके 106 सदस्य है। इसमें हर माह की 7 तारीख को संगीतज्ञ फयाज खान एवं तबला विशेषज्ञ सूरज शर्मा के मागर्दशन में संगीत की विभिन्न विद्या सिखाई जाती है।
कन्वीनर पुष्पा लोढा ने बताया कि समारोह का आगाज सुर संगम ग्रुप की गणेश वंदना से हुआ, पश्चातï् सुरभि धींग एवं ग्रुप ने ओम नम: शिवाय, मंजू भाणावत एवं ग्रुप ने थीम सोंग, चन्द्रकांता मेहता एवं ग्रुप ने ए मालिक तेरे बंदे हम, ज्योत्सना जैन एवं ग्रुप ने तेरी मिट्टी में मिल जावा, पुष्पा लोढा एवं ग्रुप ने इक राधा, इक मीरा, विजयलक्ष्मी गलूंडिया एवं ग्रुप ने कान्हा उगन पड़ी में तेरे द्वार, मंजू सरूपरिया एवं गु्रप ने होली आई रे, शिवा तलेसरा एवं ग्रुप ने पछी बनूं उड के चलु, रेखा जैन एवं ग्रुप ने कव्वाली, नन्दिनी बक्षी एवं ग्रुप ने कीर्तन आदि की प्रस्तुतियां दी।
सहसंयोजिका सुरभि धींग ने बताया कि स्वागत चेयरपर्सन पुष्पा कोठारी ने किया। धन्यवाद कन्वीरन पुष्पा कोठारी ने ज्ञापित किया। संचालन विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने किया। कार्यक्रम में डॉ. विमला धाकड़, मंजू भाणावत, बेला जैन, संध्या अग्रवाल, रेखा मेहता, सविता कोठारी आदि का विशेष सहयोग रहा।