

उदयपुर। सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के बाद जान से मारने की धमकी देने के मामले में उदयपुर पुलिस ने चार जनों को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि परिवादी ने थाना प्रतापनगर पर रिपोर्ट पेश की उसके पुत्र द्वारा सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट के कारण कई व्यक्तियो ने उसके पुत्र को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आदि पर जान से मारने की धमकी दी। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा गठित टीम ने प्रकरण में आरोपी अब्दुल, गुफरान, शाहिद व शोएब को गिरफ्तार किया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।