उदयपुर। उदयपुर पुलिस ने दो पिस्टल, दो रिवॉल्वर सहित 70 जिंदा कारतुस के साथ एक जने को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ व हथियार की धरपकड के अभियान के तहत् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर चन्द्रशील ठाकुर व पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पुर्व श्रीमती शिप्रा राजावत के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रतापनगर दर्शन सिंह मय टीम दिनांक 27.08.2022 को सांयकाल सर्कल गश्त के दौरान ठोकर चौराहे के पास पहुॅचे तो जयराम कॉलोनी में पुलिस वाहन व जाब्ते को देख एक लडका जिसने अपने दांहिने हाथ में एक कपडे की थैली लेकर, थैली में कुछ भरा हुआ लेकर आता हुआ पुनः थैली को अपने शरीर की आड में छिपाते हुआ पीछे मुडकर तेजगति से चलता हुआ पुलिस से दुर भागने लगा। उक्त व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने से पुलिस जाब्ते द्वारा उक्त भागते हुए लडके का पीछा किया तो वह तेजी से जाते हुए कुछ ही दुरी पर खडी एक सफेद कलर की स्कॉर्पियो गाडी की फाटक खोल बैठने ही वाला था कि पुलिस जाब्ते द्वारा उसे पकड लिया।
पुलिस ने नाम-पता पुछा तो अपना नाम दिपेश कुमार पाटीदार उम्र 32 साल निवासी गांव कुलमीपुरा थाना धमोतर जिला प्रतापगढ हॉल निवासी जयराम कॉलोनी ठोकर थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर होना बताया । पाटीदार की संदिग्ध हरकतों के कारण उसके कब्जे में कोई अवैध वस्तु/पदार्थ होने की आषंका के चलते नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उसकी तथा उसकी स्कॉर्पियो कार की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे सेे मिली थैली में 330 ग्राम अवैध एमडीएमएम, स्कॉर्पियो गाडी की तलाषी लेने पर गाडी में 02 पिस्टल, 02रिवॉल्वर, 70 कारतुस व 20000 रुपये के जाली नोट मिले। आरोपी दीपेश कुमार को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान जारी है। पुलिस की टीम में तखत सिंह, गोविंद सिंह हैड कानि, नागेन्द्र सिंह, अचलाराम, राजुराम कानि व चालक सुजानाराम शामिल थे।