

सीआई रामसुमेर ने बताया कि 17 दिसंबर को सवीना कृषि मंडी में बने बीएसएनल ऑफिस के आरोपियों ने बैट्रियां चोरी की थी। टावर बंद होने की शिकायत पर मौके पर पहुंचे जूनियर ऑफिसर की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज किया। पुलिस ने तकनीकी आधार और संदिग्धों से पूछताछ की तो आवरी माता कच्ची बस्ती निवासी एक आरोपी का नाम सामने आया। इस पर पुलिस ने सुरेश उर्फ हुडिया पुत्र रावाजी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।