उदयपुर। राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद, जिला प्रशासन एवं खेल विभाग द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 19 व 20 नवम्बर 2022 कोमहाराणा भूपाल स्टेडियम में बालक एवं बालिका वर्ग मे किया गया। जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन महाराणा भूपाल स्टेडियम में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि पन्नालाल मीणा सदस्य जनजाति आयोग रहे और अध्यक्षता टी ए सी मेम्बर लक्ष्मीनारायण पण्ड्या ने की।
खिलाड़ियों को दी गई सभी सुविधाएं
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान भाग लेने वाले खिलाड़ियों को यात्रा और दैनिक भत्ता, आवास व्यवस्था, खेल उपकरण, उपलब्ध करवाये गए। समस्त ऐटठियों एवं निर्णायकों को स्मृति चिन्ह खेल अधिकारी द्वारा भेंट किए गए। इसके साथ ही अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान किये गये। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की खेल योजनाओं एवं सरकार की जानकारी खिलाड़ियों को दी। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा खेलो के विकास कार्यों की सहारना की तथा जिला कलक्टर द्वारा किये जा रहे खेल विकास कार्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक रणवीर सिंह राणावत ने किया।
ये रहा प्रतियोगिता का परिणाम
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि वॉलीबॉल बालक वर्ग मे विजेता सरदारपुरा खेल छात्रावास, उपविजेता पीपलबारा रहा। वॉलीबॉल बालिका वर्ग में मधुबन खेल अकादमी विजेता, उपविजेता देवाली रहा। खो-खो में बालक वर्ग खेल अकादमी खेल गांव, उपविजेता खेल अकादमी सरदारपुरा रहा। बालिका वर्ग में विजेता मधुबन खेल अकादमी तथा उपविजेता मॉडल स्कुल सीजयकली रहे। कबड्डी बालक वर्ग में विजेता सरदारपुरा, उपविजेता बगरू रहे।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नक्षत्र तलेसरा उद्यमी एवं समाजसेवी, महेश जोशी निदेशक टी.आर.आई., पुष्पेंद्र शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, अजंली सुराणा सचिव जिला रोलर स्केटिंग संघ, भैरूसिंह राठौड महामंत्री राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ, मदन राठौड सचिव जिला हैंडबॉल संघ, दिलीप भण्डारी क्रिकेट प्रशिक्षक, हिमाशु राजौरा जूडो प्रशिक्षक, अदिति रंकावत बास्केटबाल प्रशिक्षक, भूपेन्द्र पाल सिह वालीबॉल प्रशिक्षक एवं जनजाति विकास विभाग के खेल अकादमियों के अधीक्षक, खेल गाँव के अधीक्षक सुन्दर लो-सजयावत, सरदारपुरा के अधीक्षक जसवंत मेघवाल एवं प्रशिक्षक निशा पण्डया, यशोदा तिवारी आदि मौजुद रहे।