उदयपुर। उदयपुर में चेस्ट विशेषज्ञों का 24वें चार दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस नेपकोन- 2022 का शुभारंभ गुरुवार को आरएनटी व गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में समारोह पूर्वक हुआ।
गीतांजली मेडिकल कॉलेज के स्व. श्रीमती नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में हुआ। शुभारंभ अवसर पर अतिथि गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी.अग्रवाल, राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर के कुलपति डॉ.राजीव जैन, मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.आई.वी.त्रिवेदी रहे। इस अवसर पर नेशनल कॉलेज ऑफ़ चेस्ट फिजिशियनस के अध्यक्ष डॉ. राकेश भार्गव, सचिव डॉ. एस.एन.गॉड, नेपकोन- 2022 ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ एस.के.लुहाडिया, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. महेंद्र कुमार व डॉ अतुल लुहाडिया, इंडियन चेस्ट सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ.डी.जे.रॉय, सचिव डॉ.राजेश स्वर्णकार व साइंटिफिक कमेटी के अध्यक्ष डॉ.एस.के.कटियार की गरिमामय उपस्थिति रही।
आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर में श्वास रोग विशेषज्ञों की नेपकोन- 2022 वर्कशॉप का विधिवत शुभारंभ प्रिंसिपल डॉ लाखन पोसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें डॉ एस.के लुहाडिया, डॉ. जेके छापरवाल, डॉ महेंद्र कुमार, डॉ अतुल सी.मेहता, डॉ एस.एन गौड़, डॉ सूर्यकांत, डॉ विनोद जोशी उपस्थित रहे।
प्रथम दिन वर्कशॉप में देश- विदेश से 750 से अधिक पलमोनरी विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यशाला में देश-विदेश के 250 से अधिक अनुभवी एवं वरिष्ठ विशेषज्ञों ने इंटरवेंशनल प्रक्रियाओं का लाइव (सजीव) प्रदर्शन किया, जिससे उपस्थित डॉक्टर प्रतिभागियों को व्यवहारिक रूप से स्वयं सभी प्रक्रियाओं को सीखने का अवसर प्रदान किया गया। इस प्रकार से कुल 13 वर्कशॉप्स का आयोजन प्रथम दिवस पर किया गया।