उदयपुर। 22 वी नेशनल पैरांलपिंक चैम्पियनशिप जो कि 11 से 13 नवम्बर असम गोवाहाटी में हुई उसमें लेकसिटी के खेलगांव तरणताल के तैराक जमनालाल मेघवंषी ने 100 मीटर बटरफ्लाई में कास्य पदक जीता था।
शुक्रवार को उदयपुर पहुंचने पर उनका तरणताल पर स्वागत किया। तैराकी प्रशिक्षण महेश पालीवाल ने बताया की इस अवसर पर खेलगांव खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, राजस्थान तैराकी संघ के सचिव चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, उपाध्यक्ष विनोद सनाढ्य, खेलगांव बॉक्सिंग प्रशिक्षण नरपत सिंह चुण्डावत, अन्य खेल प्रशिक्षण रीना पुरोहित (योगा), खेमराज गमेती (लॉन टेनिस), जितेन्द्र सिंह भाटी(स्केटींग), षाहरूख खान(क्रिकेट), शिवांगी कानावत(शुटींग), भुपेन्द्र सिंह भाटी (जीम), उशा आचरज (बास्केटबाल) आदि उपस्थित थे।