उदयपुर। उदयपुर पुलिस ने अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने वालों के खिलाफ शुरू किए अभियान के तहत अवैध बजरी परिवहन करते दो ट्रैक्टर मय ट्रोली जब्त किए। एसपी विकास शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), मुकेश सांखला, वृताधिकारी सराडा राजेन्द्रसिंह जैन ने सुपरविजन में थाना सराडा टीम द्वारा गांव उदपुरीया व कुलदेवी मन्दिर सल्लाडा के पास गोमती नदी से अवैध बजरी का खनन कर परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर मय ट्रोली बजरी से भरे हुए को जब्त किया जाकर प्रकरण दर्ज कर किया। दोनेा ट्रैक्टरो के चालक व मालिक के विरूद्व थाना हाजा पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।
लेकसिटी में एफएस पर वॉकथान में दौड़े सीनियर सिटीजन
उदयपुर। पारस हेल्थ की ओर से रोबोटिक सर्जरी की अपार सफलता के उपलक्ष्य में रविवार प्रातः फतहसागर की पाल पर “बढ़ाएं दर्द मुक्त जीवन की ओर एक कदम “ के…