
डॉ. तुक्तक भानावत
उदयपुर। उदयपुर शहर के प्रतिष्ठित फील्ड क्लब के चुनाव के लेकर आज रविवार को मतदान शुरू हो गया है। मतदाताओं में पूरा उत्साह है। अब देखने वाली बात यह है कि इस बार मतदात किसको चुनते है। सबसे अहम सेक्रेटरी की कुर्सी पर कौन बैठेगा इसको लेकर चर्चा ज्यादा है।
इस बार वोटिंग ओएमआर शीट पर रविवार सुबह 9 बजे से शुरू हो गई। शाम बाद उसके बाद बैलेट के निश्चित संख्या में सेट बनाए जाएंगे और 6 बजे काउंटिंग शुरू हो जाएगी। नतीजे इस बार बहुत जल्दी घोषित होने की उम्मीद है। पिछली बार बैलेट से वोटिंग हुई थी जिससे देर रात तक काउंटिंग का सिलसिला चला था। उम्मीद की जा रही है इस बार एक से डेढ़ घंटे में ही परिणाम आ जाएगा। आज क्लब में नो ड्यूज करवाने वालों का तांता लगा रहा क्योंकि उसके बगैर वोट नहीं दिया जा सकेगा। क्लब के खजाने में इससे लाखों का ड्यूज आने की उम्मीद की जा रही है।
जोशीले माहौल में अब तक उत्साह जगाए रखने के लिए क्लब में विभिन्न पदों पर खड़े उम्मीदवारों की पार्टियों और गेट टुगेदर के सिलसिले अब तक शहर में कई जगह चल रहे थे जो क्लब में शिफ्ट हो गए हैं। क्योंकि अब क्लब में आवाजाही बढ़ गई है। इससे पहले शनिवार को दो बड़ी पार्टियां होस्ट की गई। इसके साथ ही अब तक की पार्टियों में वेज-नॉनवेज के साथ ही गले की ओल्ड-गोल्ड वाली खुराक से खराश मिटाने के खास इंतजाम भी किए गए। जो मेम्बर पार्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं उनका कहना है कि इस बार की पार्टियों में खर्चा पिछली बार से ज्यादा हो रहा है। कुछ लोग बिना गले की खराश वाली पार्टियां भी कर रहे हैं। जंबो पार्टियों के भी दौर चल रहे हैं जिनमें वेले पार्किंग तक की सुविधा दी जा रही है। कुछ वोटर ऐसे भी हैं जो हर पार्टी की शान बनकर आनंद उठा रहे हैं।
पहली बार चुनाव के लिए बाहर से बुलाए विशेषज्ञ :
चुनाव अधिकारी बी. आर. भाटी ने बताया कि चुनाव फ्री एंड फेयर तरीके से हों इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ प्रचार में जुट गए हैं तो हम भी चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने में जुटे हैं। पहली बार हम मतदान करवाने के लिए पूरी पोलिंग पार्टी या कहें कि पोलिंग पर्सनेल बाहर से लेकर आ रहे हैं। बाहर से चुनाव करवाने के एक्सपर्ट लोगों को बुलाया है जिनकी शाम को टेनिंग भी हुई। पोलिंग पर्सनल्स बाहर से आएंगे तो गोपनीता बनी रहेगी। रविवार ठीक 9 बजे से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आईडी चेक करने के बाद ही वोटिंग की अनुमति दी जाएगी। अभी नो ड्यूज का प्रोसेस जारी है। मतदान के दिन वरिष्ठ नागरिकों और बीमार मतदाताओं के लिए विशेष रूप से गोल्फ कार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। गौरतलब है कि उदयपुर के सबसे पुराने क्लबों में से एक, फील्ड क्लब की स्थापना 1931 में अंग्रेजों द्वारा की गई थी। इसकी भूमि तत्कालीन महाराणा भूपालसिंहजी द्वारा निःशुल्क प्रदान की गई थी। वर्तमान में क्लब से शहर के प्रतिष्ठित 3699 सदस्य जुड़े हुए हैं लेकिन वोट वे ही सदस्य डाल पाएंगे जो तय समय सीमा तक नो ड्यूज प्राप्त कर लेंगे। बताया जा रहा है कि कुल सदस्यों में से 300 ऐसे हैं जो नए बने हैं। वे नियमानुसार वोट नहीं डाल पाएंगे उनको पहला चुनाव स्किप करना होगा, अगले चुनाव में वे वोटर बन जाएंगे। चुनावों के पिछले ट्रेंड को देखें तो 2 हजार से 21 सौ लोग ही वोटिंग करते हैं। वोटिंग के इसी पैटर्न को देखते हुए कई प्रत्याशियों ने ऑनलाइन वोटिंग को भी चुनावी मुद्दा बनाया है।

किस पद पर कौन मैदान में:
उपाध्यक्ष के लिए भूपेंद्र श्रीमाली और सुनील मोगरा के बीच मुकाबला है। सचिव पद पर बलविंदरसिंह होडा, मनीष नलवाया और उमेश मनवानी चुनावी मैदान में हैं। कोषाध्यक्ष पर अब्बास अली, गौरव सिंघवी और ललित चोर्डिया के बीच टक्कर होगी। कार्यकारी सदस्य पद के लिए अमित कोठारी, भानुप्रताप धाबाई, ध्रुवी नलवाया, गौरव व्यास, जितेश वनवारिया, कविता कुमावत, मुकेश माधवानी, संदीप खतुरिया, सुलभ धरमावत और डॉ. वनिता सिंघी मैदान में हैं। पिछली बार दो महिलाएं कार्यकारी सदस्य पद पर जीत कर आईं थीं, इस तीन चुनावी मैदान में हैं। कार्यकारी सदस्यों के 7 पदों के लिए कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मतदान प्रक्रिया के तहत प्रत्येक मतदाता को 10 वोट डालने होंगे, जिनमें उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और 7 कार्यकारी सदस्यों का चयन अनिवार्य होगा। यदि मतदाता द्वारा 7 कार्यकारी सदस्यों का चुनाव नहीं किया गया तो मतपत्र को अमान्य माना जाएगा। इस बार भी प्रचार माध्यमों में सोशल मीडिया ज्यादा हावी है लेकिन वन टू वन संपर्क को ही तरजीह दी जा रही है। जो मेम्बर बाहर हैं उनसे वोट डालने आने की मनुहार वीडियो कॉल पर हो रही है। इसके अलावा इस कुछ प्रत्याशियों ने खुद के वीडियो मैसेज भी प्रसारित करके मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया है। जो लोग पुरानी कार्यकारिणी में पदों पर रह चुके हैं वे अपने अनुभव, अपने काम और भविष्य की योजनाओं के नाम पर वोट मांग रहे हैं तो पहली बार चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे या पिछली बार हार चुके प्रत्याशी दूसरों की कमियां गिनाते हुए अपना विजन देकर वोटरों को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं। क्वालीफिकेशन भी मुद्दा बन गई है।
इस बार महिला, युवा और फ्लोटिंग वोटर होगा निर्णायक :
इस बार युवा और महिला वोटर निर्णायक होने जा रहा है। क्लब के सदस्यों का कहना है कि युवाओं व महिलाओं की भागीदारी पिछले कुछ सालों में क्लब में बढ़ी है। क्लब में आने वाली महिलाओं व युवाओं का भी फुटफॉल बढ़ा है। उनकी दिलचस्पी प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करने वाली है। इन वोटरों को कनिंवस करने के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपने युवा परिजनों व महिलाओं को वन टू वन मनुहार का जिम्मा सौंपा है। प्रत्याशियों की ओर से जारी घोषणाओं व वादों की फेहरिस्त में युवाओं व महिलाओं की सहूलियतों के लिए ज्यादा वादे किए गए हैं। करीब 35 से 40 प्रतिशत वोटर को फ्लोटिंग वोटर बताया जा रहा है जो अंतिम समय में अपने वोट का फैसला लेगा। इसमें कई युवा, महिलाएं तो कुछ ऐसे लोग भी शामिल हैं जो अब तक प्रचार की तासिर देख रहे हैं, पार्टियों का आनंद भी उठा रहे हैं लेकिन फैसला अंतिम पलों में ही करेंगे। ऐसे वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशियों ने कल सुबह भी प्रचार की अगल से रणनीति बनाई है।
मानद सचिव पद के प्रत्याशियों के ये हैं वादे:
निवर्तमान सेक्रेटरी उमेश मनवानी फिर से चुनावी मैदान में हैं। उनका कहना है कि पर्सनल व टेलीफोनिक और पारिवारिक माहौल में प्रचार हो रहा है। क्लब में बरसों से पारिवारिक माहौल बने इसकी काशिश में सफलता मिली है। 1 हजार लोगों का रोज का फुटफॉल क्लब में हो गया हैं और उसमें करीब 300 महिलाएं हैं जो अचीवमेंट है। स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में 436 क्लब मेंबर्स का पार्टिसिपेट करना, क्लब के जमीन वाले केस में सफलता सहित ढेरों काम और भविष्य की योजनाएं उनकी सफलता की कहानी खुद बयां करती है। क्लब में 2 हजार परिवार नानवेज पसंद नहीं करते। उनके लिए 170 की केपेसिटी का वेज रेस्टोरेंट शुरू होने वाला है। 700 दिनों के उनके कार्यकाल में 70 से अधिक कार्यक्रम आयोजित हुए। 61 नए क्लब्स से जुड़ाव स्थापित हुआ, 59 होटलों और रेस्टोरेंट्स में क्लब सदस्यों के लिए विशेष छूट की व्यवस्था की गई, 3 नए पिकलबॉल कोर्ट बने। सालाना गरबा व कार्यक्रमों की फीस समाप्त की जाएगी, महिला सदस्यों की वार्षिक फीस आधी की जाएगी, सदस्यों का ग्रुप इंश्योरेंस कवर, भव्य बैंक्वेट हॉल 100 दिनों में कैशलेस स्मार्ट कार्ड सुविधा शुरू करने, सभी मौसमों के अनुकूल तापमान नियंत्रित स्विमिंग पूल निर्माण और सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना आदि भी शामिल है।

इधर, सीए मनीष नलवाया ने मानद सचिव पद की उम्मीदवारी करते हुए चुनावी शुचिता को आधार बनाते हुए वादों की लंबी सूची पेश की है जिसमें क्लब सुविधाओं का विस्तार और पारदर्शिता सुनिश्चित करना, किफायती और स्वादिष्ट भोजन, 1 अप्रैल 2025 से भोजन की कीमतों में 25-50 प्रतिशत तक की कटौती और 5-स्टार गुणवत्ता की सेवा। गेस्ट हाउस में तीन रातों तक मुफ्त प्रवास। शराब पर अतिरिक्त छूट, बिना टेंडर और ऑक्शन के कोई काम नहीं। 24 घंटे हाउसकीपिंग सेवा, मीटिंग लाउंज – नेटवर्किंग और को-वर्किंग स्पेस। युवाओं के लिए विशेष पब फील्ड क्लब ऐप जमीन के विवाद में प्रभावी पैरवी। किड्स गेम ज़ोन सहित अन्य वादे किए हैं। नलवाया का कहना है कि वे क्लब की 95 साल की विरासत वाली प्रॉपर्टी के यीडीए से चल रहे लैंड डिस्प्यूट का सदस्यों के सहयोग से सरकार से वार्ता करवा कर आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट करने का प्रयास करेंगे। जब सभी समाज को जमीन दी जा सकती है तो यहां तो सभी समाजों के प्रतिष्ठित लोगों का संगम है। पौने छह हैक्टेयर जमीन देने से सरकार की भी वाहवाही होगी। इसके अलावा यूथ को क्लब में प्रोपर रिप्रजेंटेशन और उनकी एक्टिविटी के अनुसार स्पेस-कल्चर पर ध्यान देंगे। चुनाव में फिजूलखर्ची का विरोध करते हुए कहा कि वे एक दिन की पार्टी से वोट बंटोरने वालों के पक्ष में नहीं है। यह सब खत्म और बंद होना चाहिए। शालीन जरूरी है वह भी नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण। क्लब में शालीन माहौल रहेगा तो सेवा करने वालों का हौसला भी बढ़ेगा। ऑनलाइन वोटिंग सिक्योरिटी व सेफ्टी के साथ कराने का वादा भी किया।
मानद सचिव पद पर अपनी दावेदारी कर रहे बलविंदर सिंह होडा (काका) एक नए और प्रगतिशील दृष्टिकोण की कहते हुए वोट मांग रहे हैं। उनका कहना है कि वे पिछले 25 से 30 सालों से हॉस्पिटेलिटी बिजनेस से जुड़े हुए हैं उनका व्यापक अनुभव है जो क्लब की प्राथमिकताओं से पूरी तरह से मैच करता है। क्लब के सदस्यों के हितों को प्राथमिकता देते हुए कई महत्वपूर्ण सुधार किए जाएंगे। आधारभूत संरचना को आधुनिक बनाया जाएगा। खेल सुविधाओं को अपग्रेड कर इनडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों को बेहतर बनाया जाएगा। क्रिकेट ग्राउंड, स्क्वैश कोर्ट और अन्य स्पोर्ट्स एरिया की नियमित और उच्च गुणवत्ता वाली मेंटेनेंस की जाएगी। रेस्टोरेंट सेवाओं में बड़ा बदलाव होगा, भोजन की गुणवत्ता, प्रस्तुति और माहौल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए स्टार ग्रेड सेवाओं को अपनाया जाएगा। पार्किंग की समस्या दूर करने के लिए मेकेनाइज़्ड मल्टी-लेवल पार्किंग और विशेष अवसरों पर सदस्यों के लिए आरक्षित पार्किंग की सुविधा हागी। नए इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के तहत बैंक्वेट हॉल, लॉन टेनिस सिंथेटिक कोर्ट और वॉलीबॉल कोर्ट की योजना भी प्रस्तावित है। चुनाव ऑनलाइन ही करवाए जाएंगे। यह चुनाव सभी सदस्यों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। “नई सोच, नई दिशा“, क्लब को नई ऊँचाई पर ले जाएगा।
क्या कहना है वाइस प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवारों का :
वाइस प्रेसिडेंट के उम्मीदवार भूपेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि “सर्वप्रथम क्लब में व्याप्त सभी विसंगतियों को नीतिसंगत बनाने का प्रयास करूँगा। क्लब के सभी सदस्यों को समान रूप से सुविधाएँ एवं सम्मान मिले, इस दिशा में कार्य करूँगा। क्लब में दीर्घकालीन विजन को ध्यान में रखते हुए सभी सदस्यों की राय-मशविरा के साथ क्लब के हित में चाहे वो भवन, खेल सुविधा, रेस्टोरेंट, बार अथवा अन्य संदर्भ में हो, देश के जाने-माने क्लबों के समकक्ष ही इसका विकास करने का प्रयास करूँगा। क्लब की संपत्ति, पूँजी और वित्तीय मामलों से जुड़े सभी मुद्दों पर पारदर्शिता के साथ कार्य पद्धति का संचालन करूँगा। क्लब से जुड़े अधिक से अधिक कामों को डिजिटल प्रणाली से संपादित करने और चुने हुए सभी प्रतिनिधियों को प्रत्येक फैसले में उनकी सहभागिता रखने का प्रयास करूँगा। क्लब क्योंकि उदयपुर जैसे विश्वस्तरीय शहर में है, अतः इसका अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी का स्तर बनाने का प्रयास रहेगा एवं अंतर्राष्ट्रीय एफिलिएशन के जरिये ख्याति बढ़ाने का प्रयास रहेगा। क्योंकि हमारे क्लब में श्रेष्ठ बुद्धिजीवियों एवं उच्च शिक्षित लोगों का समावेश है, अतः अंतर्राष्ट्रीय एक्सपोज़र का लाभ लेने के लिए हम समय-समय पर परामर्श लेते रहेंगे।“
वाइस प्रेसिडेंट पद पर उम्मीदवार सुनील मोगरा का कहना है कि मैं 23 साल से क्लब से जुड़ा हुआ हूं। ऐसी कोई एक्टिविटी नहीं है जिसमें पार्टिसिपेट नहीं किया हो। सीनियर सिटिजन व महिलाओं का समर्थन और हम उम्र के लोगों से सक्रिय सदस्य हासिल है। युवाओं के सहयोग से क्लब को नई दिशा में ले जाने का विजन है। उनका मानना है क्लब में जो भी चीजें अभी डिवलप की गई हैं सबसे पहले उनका मेंटेनेंस करना ज्यादा जरूरी है। क्लब के मेन गार्डन की गैलरी को और अधिक डेकोरेटिव किया जाएगा ताकि सदस्यों का पैसा टेंट डोकोरेशन में कम से कम खर्च हो। क्लब में पारिवारिक माहौल बनाने का प्रयास। ई वोटिंग का सिस्टम लागू किया जाएगा ताकि वोटिंग में सबका पार्टिसिपेशन हो सके। क्योंकि मैं हमेशा स्पोर्ट्स की एक्टिवटी में शामिल रहता हूं, ऐसे में स्पोर्ट्स को बढावा देने का व यहां की विरासत को सहेजना व संजोने का प्रमुख प्रयास रहेगा। मेरे कैंपेन का मुख्य फोकस डोर टू डोर और वन टू वन है। सदस्य भी चाहते हैं कि बेदाग छवि वाला और सक्रिय व्यक्ति जीतना चाहिए। मैं ऐसे कोई वादे नहीं करता तो उस पद के दायरे में नहीं आते हों।