उदयपुर। लेकसिटी की ऐतिहासिक झील फतहसागर में पानी की आवक शुरू हो चुकी है। सोमवार रात करीब 11 बजकर 11 मिनट पर मदार बड़ा तालाब का पानी मदार नहर के जरिये फतहसागर के मुहाने को छू गया। झील में आवक शुरू हो चुकी है। झील का जलस्तर 5 फ़ीट 10 इंच है। कुल भराव क्षमता 13 फ़ीट है। फतहसागर 7 फ़ीट 2 इंच खाली है।
#सीसारमा का वेग आज कम होकर 1 फ़ीट हो गया है। पिछोला 9 फीट 3 इंच हो गया है। 7 इंच पानी की आवक ओर होते ही 10 फ़ीट क्षमता पर इसका पानी भी फतहसागर में छोड़ा जाएगा।
इधर, आगामी तीन दिनों में उदयपुर, जोधपुर, कोटा, भरतपुर सम्भाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
Report – Latif Udaipur