उदयपुर। आर्मिकॉन से उदयपुर Udaipur में एक मौत के बाद नव वर्ष के दिन शनिवार के कोरोना रिपोर्ट में उदयपुर में पांच नए कोविड Corona Case केस सामने आए र्है। सीएमएचओ डा दिनेश खराड़ी ने बताया कि उदयपुर में नागदा रेस्टोरेंट की गली स्थित अभिनंदन कॉम्पलेक्स, साइफन चौराहा स्थित महावीर कॉलोनी, पंचवटी फतहपुरा, हास्पिटल रोड बड़गांव में हनुमान मंदिर के पास, ओल्ड फतहपुरा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास एक मरीज मिला। खराडी ने बताया कि कुल 2123 सेम्पल लिए गए जिसमें से पांच पॉजिटिव व 2118 नेगेटिव रिपोर्ट आई।
राजस्थान में 8 अवैध लोडेड पिस्टल, 13 जिन्दा राउण्ड पकड़े, एमपी के दो तस्कर पकड़े
जयपुर/उदयपुर। राजस्थान पुलिस ने मध्यप्रदेश के दो अर्न्तराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे 8 अवैध लोडेड पिस्टल, 13 जिन्दा राउण्ड एवं 8 खाली मैग्जीन का जखीरा…