उदयपुर। उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने सोमवार को संसदीय क्षेत्र उदयपुर में रेल सुविधा विकास एवं विस्तार के संबंध रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात की। सांसद ने उदयपुर से अहमदाबाद आमान परिवर्तन के तहत शीघ्र रेल सुविधा प्रारंभ करने की बात कही। सांसद ने इस संबंध में भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दूरभाष पर बात करते हुए अवगत कराया कि आमान परिवर्तन के संबंध में कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी आमान परिवर्तन के उद्घाटन के लिए पत्र भेजा जा चुका है।
