उदयपुर। उदयपुर आशा धाम आश्रम में 9 जुलाई को संस्थापिका सिस्टर डेमियन की स्मृति में एक माह पुरा होने पर सिस्टर डेनिसा के निर्देशन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सिस्टर डेमियन की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना गीत के साथ की गई, तत्पश्चात फादर राजू ने सिस्टर को श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा किए गए कार्य को याद किया समाज में विमंदित व दिव्यांगजन की सेवा के योगदान की सराहना की, फादर विलियम ने सिस्टर को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि उनके जैसा महान कार्य कोई नहीं कर सकता है वह एक दया की मूर्ति थी और हमेशा याद किया जाएगा।
फादर ब्रूनो ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सिस्टर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में तथा आश्रम में सेवा के जो कार्य किये उनको याद किया साथ ही कार्यक्रम में एडवोकेट निर्मल पंडित, शीतल श्रीमाली, पटवारी साहब छगन लौहार ने अपने विचार व्यक्त किये सिस्टर अंशिटा व सिस्टम सीना जॉन द्वारा प्रार्थना गीत गाया गया सिस्टर डेमियन की यादगारी में वर्षा रोपण किया गया।
व्यवस्थापिका सिस्टर डेनिसा ने कार्यक्रम के अंत में सभी मेहमानों को धन्यवाद अर्पित किया,पूर्व पार्षद और नगर निगम के पूर्व समिति अध्यक्ष राकेश पोरवाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। आज के कार्यक्रम में आश्रम में निवासरत सभी दिव्यांगजन, स्टाफ तथा मेहमानों का भोजन प्रसाद एडवोकेट निर्मल पंडित द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहन गिरी गोस्वामी द्वारा किया गया। यह जानकारी नरेश कुमार शर्मा ने दी।