उदयपुर। सुहानी सर्दी आन्दोलन और प्रधानमंत्री योजना बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के संयुक्त तत्वाधान में इस वर्ष देश की 20 हजार जरूरतमंद बेटियों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया जा रहा हैं जो कि सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत हैं। सुहानी सर्दी आन्दोलन का शुभारम्भ 24 नवम्बर 2021 को उदयपुर में किया गया था।
नमो विचार मंच द्वारा प्रधामनंत्री योजना बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं और सुहानी सर्दी आन्दोलन के तहत शुक्रवार को उदयपुर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पालवास कला पंचायत समिति – मावली, उदयपुर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दातरडी, सलुम्बर, उदयपुर व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भुवाणा उदयपुर में कक्षा पहली से पांचवी तक अध्ययनरत बेटियों को निःशुल्क स्वेटर वितरित किए गए। पालावास कला के कार्यक्रम में मुख्य अथिति जीवन सिंह राव , विशिष्ठ अतिथि कुलदीप सिंह चुण्डावत ,स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच रूप लाल गमेती , पीईईओ चन्दन सिंह चौहान, स्थानीय वार्डपंच प्रेम सिंह भागरोत , वार्डपंच नाहर सिंह , स्थानीय विद्यालय के संस्थाप्रधान सुरेश कुमार एवं विद्यालय स्टाफ और अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे। दातरडी के कार्यक्रम में कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि हिम्मत सिंह केशी बाई, एसएमसी सदस्य उदय लाल, भग्गा लाल व रमेश मीणा, कृशनकुमार व ग्रामवासी उपस्थित रहे! नमो विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया हैं।
जन्माष्टमी पर पालड़ी महादेव मंदिर पर लगा मेला
उदयपुर। जन्माष्टमी पर सोमवार को बड़गांव क्षेत्र में स्थित वामेश्वर महादेव मंदिर (पालड़ी महादेव) पर पारंपरिक मेला लगा। मेले में बड़गांव की गवरी खास आकर्षण का केंद्र रही। अरावली की…