उदयपुर। वात्सल्य सेवा समिति ने शुरू की साध्वी ऋतंभरा के कार्यक्रम sadhvi ritambhara in rajasthan की तैयारियां शुरू कर दी है। वे नव वर्ष 2023 के प्रारंभ में जनवरी माह में अपने चार दिवसीय प्रवास पर उदयपुर शहर के दौरे पर रहेगी।
वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल एवं महामंत्री पारस सिंघवी ने बताया कि जनवरी 2023 में 21 से 25 जनवरी तक प्रखर वक्ता राष्ट्रवादी चिंतक साध्वी ऋतंभरा उदयपुर शहर के चार दिवसीय प्रवास पर रहेगी एवं पूरे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें साध्वी ऋतंभरा जी के श्री मुख से आध्यात्म की गंगा बहेगी.वात्सल्य सेवा समिति के मुख्य संरक्षक दिनेश भट्ट ने बताया साध्वी ऋतंभरा जी वात्सल्य जागरण अभियान के तहत पूरे देश भर में प्रवास कर रही है साध्वी ऋतंभरा जी के प्रवास में राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक जन जागरण का अभियान मुख्य रूप से रहता है प्रवास के दौरान साध्वी रितंभरा जी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अनेक परिवारों में कार्यक्रम के माध्यम से शहर के प्रबुद्ध जनों से संवाद करेंगी।
उपाध्यक्ष धारेंद्र सालगिया एवं संरक्षक मदन लाल अग्रवाल ने बताया कि दीदी मां के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर और वात्सल्य सेवा समिति के कार्यकर्ताओं की एक विशाल बैठक होटल वेंकटेश पर आयोजित की गई.वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा साध्वी रितंभरा जी का संपूर्ण जीवन सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पुनर्स्थापना, राम मंदिर निर्माण, सनातन धर्म के जन जागरण निमित्त समर्पित रहा.वात्सल्य ग्राम वृंदावन में साध्वी ऋतंभरा जी के निर्देशन में मां सर्वा मंगला का विशाल मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है इस मंदिर में सनातन धर्म की मान्यताओं एवं सांस्कृतिक घटनाओं का वैज्ञानिक प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया जाएगा, देश की वर्तमान पीढ़ी को वैज्ञानिक तरीके से धर्म को समझाया जाएगा, जहां पर संपूर्ण भारत के गौरवशाली इतिहास एवं सतयुग, त्रेता युग ,द्वापर एवं कलयुग में राष्ट्र सेवा में समर्पित नारी शक्ति का दर्शन भारतवासी कर सकेंगे।
संरक्षक केके गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी अपना संपूर्ण जीवन तो राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित नहीं कर सकते हैं किंतु हम सभी का यह उत्तर दायित्व है कि साध्वी ऋतंभरा जी जैसे संत जिनका संपूर्ण जीवन देश सेवा के लिए समर्पित रहा है उनके प्रकल्पो को हम यथासंभव आर्थिक सहयोग कर इस राष्ट्रीय यज्ञ में अपनी आहुति सुनिश्चित करें.महिला समिति अध्यक्ष अंजू सोनी ने कहा दीदी मां के आगमन पर शहर की सभी धर्म प्रेमी महिलाओं में बहुत ही उत्साह का वातावरण है महिला समिति द्वारा एक सुंदर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी एवं महिला समिति कि सैकड़ों महिलाएं सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होगी.वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने साध्वी ऋतंभरा जी के चार दिवसीय कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी सभी सदस्यों को दी एवं सदस्यों से आह्वान किया कि सभी पूरे तन, मन , धन से कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे. बैठक के समापन पर उपाध्यक्ष बृजज लाल सोनी ने पधारे हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया.बैठक में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, संरक्षक मानक अग्रवाल, पवन शर्मा, विष्णु सुवालका, गोपाल कनेरिया, राकेश मूंदड़ा, अंजू सोनी विमल अग्रवाल, सुमित्रा जोशी, संगीता माली, रविंद्र अग्रवाल, हरीश चावला, पुष्पा अग्रवाल, अनीता सोनी, मंजू मूंदड़ा, पंडित दिलीप जोशी, सुशील कागजी, सहित विशाल संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।